Multibagger Defense Stock: शेयर बाजार में निवेशक हमेशा ही मल्टीबैगर स्टॉक एक तलाश में रहे है, जो कुछ ही समय में तगड़ा रिटर्न देकर जाता है। ऐसी ही एक कंपनी सिका इन्टरप्लांट सिस्टम्स है, जिसके बारेमे एक अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी को 33.50 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमे एडवांस इंजीनियरिंग प्रॉडक्ट्स एंड सर्विसेज का काम करना है।
पिछले हफ्ते में शेयर ने दिया दमदार प्रदर्शन
शुक्रवार के दिन इस शेयर ने अपर सर्किट लगाया था, जिसके बाद भाव 1196.45 रुपये पर पहुच गए है। इसके अलावा 16 और 17 अक्टूबर के दिन भी अपर सर्किट लगाया था। लेकीन 18 और 19 अक्टूबर को लोअर सर्किट लगा दिया।
पिछले 6 महीने में चढ़ा 100% से भी ज्यादा
बात करे सिका इन्टरप्लांट सिस्टम्स (Sika Interplant Systems) के शेयरों की तो पिछले 6 महीने में 103 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुके है। इस दौरान जो भी निवेशक अपने पोजीशन पर बने हुए थे, उनके पैसे डबल हो चुके है।
वही पिछले एक महीने में 33 प्रतिशत चढ़ा हु और पिछले एक साल में 69 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है। यह शेयर निवेशकों को एक अच्छा स्टॉक रहा है।
यह भी पढे:-