Best places to visit in Delhi with children in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में आप अपने बच्चों के साथ घुमने जाना चाहते है और आपको यहा की अच्छी अच्छी जगह पता नहीं है। तो आज हम आपको इस लेख में दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह के बारेमे बताने वाले है। दिल्ली में बच्चों को घूमने के लिए और पिकनिक मनाने के लिए काफी ज्यादा जगह उपलब्ध है। जो बच्चों के लिए सुरक्षित है और वहा बहुत से खेलने की चीजे भी है। तो चलिए जानते है Best places to visit in Delhi with children in Hindi के बारेमे।
दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह (Best places to visit in Delhi with children in Hindi)
दिल्ली हमारे देश की राजधानी है जहा देश के ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और यह पर्यटक स्थल देखने आते है। यहा के पर्यटक बच्चों के लिए भी सुरक्षित है। आपके बच्चों को यहा की जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी। दिल्ली में कही सारे चिल्ड्रन पार्क उपलब्ध है। तो चलिए जानते है 5 सबसे अच्छी दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह के बारें में।
#1 नेशनल जूलॉजीकल पार्क (National Zoological Park Delhi In Hindi)
दिल्ली में बच्चों के साथ घूमना चाहते है तो यहा का नेशनल जूलॉजीकल पार्क सबसे अच्छा पार्क है जहा आप और अपने बच्चों को लेकर जा सकते है। दिल्ली में बच्चों की घूमने की सबसे अच्छी जगह में से यह पार्क एक है। इस पार्क में रविवार के दिन सबसे ज्यादा बच्चे देखने को आते है। इसमे आपको एशियाई शेर, दलदली हिरण, भोंह सिंग वाले हिरण, भारतीय गेंडे, लाल जंगली मूँगी, आदि जैसे बहुत से जानवर और पक्षी की प्रजाति देखने को मिलती है। इसके अलावा यह बच्चों के लिए बैटरी से चलने वाले वाहन है भी है जो बच्चों को पूरा पार्क की सैर करा देंगे। यह पार्क हर शुक्रवार को और सरकारी छुट्टियों के दिन बंद रहता है और बाकी दिन 9:30 बजे से 4:30 बजे तक शुरू रहता है।
#2 लोधी गार्डन (Lodhi Garden Delhi)
लोधी गार्डन दिल्ली का काफी फेमस पर्यटक स्थल है। यह जगह सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास एक फेमस पिकनिक स्पॉट है। अगर आप दिल्ली में बच्चों के साथ कोई पिकनिक स्पॉट (Best places to visit in Delhi with children in Hindi) के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे थे तो लोधी गार्डन एक अच्छी जगह है जहा आप अपने बच्चों को लेकर जा सकते है। यहा बहुत से पर्यटक दूर दूर से पिकनिक मनाने और घूमने के लिए आते है। यह वातावरण बहुत ही खूबसूरत, शांत और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। अपने बच्चों के साथ यहा काफी टाइम बीता सकते है। यह गार्डन सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता है और इसकी कोई भी एंट्री फी नहीं लगती है।
#3 ओखला पक्षी अभयारण्य (Okhla Bird Sanctuary In Hindi)
आपके बच्चों को अलग-अलग प्रजाति के पक्षी देखना पसंद है और दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह (Best places to visit in Delhi with children in Hindi) ढूंढ रहे है तो ओखला पक्षी अभयारण्य देखने जा सकते है। यह भी एक दिल्ली में क्या फेमस है तो यह अभयारण्य फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है। यह 300 से भी ज्यादा प्रजाति के पक्षी देखने को मिलते है और काफी सारे हरे भरे पेढ भी उपलब्ध है। यहा पर्यटकों की भीड़ काफी ज्यादा होती है, जो पक्षियों को देखने और यहा पिकनिक मनाने आते है। बच्चों के लिए यह जगह काफी अच्छी है, जो सुबह 7 बजे से 5:30 बजे तक शुरू रहती है और इसकी फीस 50 रुपये प्रति व्यक्ति है।
#4 स्प्लैश वाटर पार्क (Splash Water Park Delhi In Hindi)
दिल्ली में बच्चों की घूमने के लिए स्प्लैश वाटर पार्क एक बेस्ट जगह है। यह वाटर पार्क दिल्ली फेमस वाटर पार्क में से एक है, जहा बच्चों के साथ सभी जन इन्जॉय करने जा सकते है। यहा ज्यादातर फैमिली वाले इन्जॉय करने आते है और मस्ती करते है। यहा अपने बच्चों के साथ आप पानी और वाटर राइड्स का लुफ्त उठा सकते है। यह पार्क सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता है और यहा बच्चों के लिए 400 रुपये फीस है और बढ़ो के लिए 700 रुपये फीस है।
#5 एडवेंचर आइलैंड (Adventure Island In Hindi)
एडवेंचर आइलैंड दिल्ली में घूमने की जगह (Best places to visit in Delhi with children in Hindi) में से सबसे अच्छी जगह है जहा आप अपने बच्चों के साथ घूमने जा सकते है। यहा बहुत से पर्यटक घूमने फिरने आते है। यहापर बच्चों के लिए इन्जॉय करने के लिए कही सारे सवारी देखने को मिलेंगी और यहा पर बच्चों का खास ख्याल और देखभाल किया जाता है। इसमे पार्क के साथ ही मेट्रो वॉक में आप शॉपिंग भी कर सकते है। या पार्क सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शुरू रहता है।
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह के बारेमे जाना है। अगर आप कभी अपने बच्चों के साथ दिल्ली में घूमने जाते है तो इस लेख में बताई हुई 5 जगहों पर जा सकते है और इन्जॉय कर सकते है। तो आपको यह Best places to visit in Delhi with children in Hindi की जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट्स में बताए और अपने दोस्तों को शेयर करे।
यह भी पढे:-