Doctor G Movie Review In Hindi: स्टोरी, कहानी, FilmyZilla, Telegram, Tamilrockers,

Doctor G Movie Review In Hindi: आयुष्मान खुराना की नई मूवी Doctor G रिलीज हो चुकी है और मूवी के चहेते इस मूवी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह मूवी अनुभूति कश्यप के निर्देशन में और जंगली पिक्चर द्वारा निर्मित की गई है। इसमें मेडिकल कैंपस की एक कॉमेडी कहानी दिखाई गई है, जिसमे आयुष्मान खुराना डॉक्टर का रोल करते नजर आएंगे। यह मूवी काफी रोमांचक और कॉमेडी से भरपूर है। तो चलिए जानते है Doctor G Movie Review In Hindi, Doctor G Movie Release Date OOT Platform, FilmyZilla के बारेमे।

Doctor G Movie Review In Hindi: स्टोरी, कहानी, FilmyZilla, Telegram, Tamilrockers,
Doctor G Movie Review In Hindi

Doctor G मूवी की कहानी (Doctor G Movie Review In Hindi)

Doctor G Film में आयुष्मान खुराना डॉ. उदय गुप्ता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उदय गुप्ता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और स्ट्रगल भी करना पड़ता है। उदय गुप्ता आर्थोपेडिक में विशेषज्ञ बनना चाहते थे पर ऐसा नहीं हुआ और वे स्त्री रोग विभाग अकेले पुरुष छात्र होते है।

Doctor G Movie में आयुष्मान खुराना ने डॉक्टर उदय गुप्ता के किरदार में बहुत अच्छा काम किया है। जिसकी वजह से इस मूवी को चार चांद लग गए। इसके साथ ही शेफाली शाह के किरदार में रकुल प्रीत सिंग ने हीरोइन का रोल प्ले किया है। रकुल प्रीत सिंग और आयुष्मान खुराना की यह मूवी एक साथ काम करने वाली पहली मूवी है। इस मूवी में दोनो ने अच्छा काम किया है। फिल्म में कॉमेडी होने की वजह युवा लोगो को काफी पसंद आयेगी। आप यह मूवी अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते है।

Doctor G Movie Box Office Collection Day 1

रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी को बनाने का बनाने का कुल बजट 35 करोड था। उस हिसाब से इस मूवी ने पहले दिन में 3.5 करोड रुपए की कमाई की है। फिल्म की कमाई 20 फीसदी होने की वजह लगता है की यह मूवी हिट हो सकती है। यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को मूवी थिएटर के 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया है। इस मूवी की कमाई 20 फीसदी होने के वजह से फिल्म मेकर्स को राहत की सास मिली है।

Doctor G Movie Trailer Release Date

Doctor G Movie के ट्रेलर की शुरुवात डॉक्टर उदय गुप्ता के साथ होती है। जिसका किरदार आयुष्मान खुराना निभाते है। इस मूवी में आयुष्मान खुराना ने डॉक्टर उदय कुमार का किरदार परफेक्ट निभाया है। उसके साथ ही रकुल प्रीत सिंग ने भी अपनी कॉमेडी के साथ इस मूवी में काफी अच्छा किरदार निभाया है। नीचे आप जंगली पिक्चर यूट्यूब चैनल का ट्रेलर देख सकते है। इस फिल्म को बनाने में 35 करोड रुपए का बजट लगा है, जो काफी अच्छा है।

यह वीडियो Junglee Pictures यूट्यूब चैनल का है।

डॉक्टर जी मूवी के कलाकार (Doctor G Movie Cast)

इस मूवी काफी कलाकारों ने काम किए है। यह मेडिकल कैंपस की कहानी है, जिसमे मेडिकल की स्टोरी दिखाई गई है और आयुष्मान खुराना अकेले ही पुरुष होते है और बाकी सब स्त्री होती है। तो चलिए इस मूवी के कलाकार और किरदार के बारेमे जानते है।

  • आयुष्मान खुराना – डॉक्टर उदय गुप्ता
  • रकुल प्रीत सिंग – डॉक्टर फातिमा सिद्दीगी
  • शेफाली शाह – डॉक्टर नंदिनी श्रीवास्तव
  • शीबा चड्डा – शोभा गुप्ता (उदय की मां)
  • अभय मिश्रा – चड्डी (उदय का बेस्ट फ्रेंड)
  • इंद्रनील सेनगुप्ता – डॉक्टर अशोक गुप्ता
  • आकाश सिन्हा – जगदीश सहाय
  • देवास दीक्षित – पप्पू शाहू

डॉक्टर जी मूवी रिलीज तारीख और वक्त (Doctor G Movie Release Date And Time)

डॉक्टर जी मूवी को आप देखना चाहते है तो इस फिल्म को 2500 मूवी थिएटर स्क्रीन पर रिलीज कर दिया है। यह मूवी 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 9 बजे को मूवी थिएटर में रिलीज हो चुकी है। अगर आप इस मूवी के और आयुष्मान खुराना के फैन है तो अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस मूवी का आनंद उठा सकते है।

डॉक्टर जी मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज डेट (Doctor G Movie Release Date OOT Platform)

आयुष्मान खुरण की मूवी डॉक्टर जी अब Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 दिसम्बर को रिलीज हो चुकी है। डॉक्टर जी मूवी का आनंद अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकता है।

FAQ

Que: डॉक्टर जी मूवी की निर्माता कंपनी कोनसी है?

Ans: इस फिल्म को Junglee Pictures द्वारा निर्मित किया गया है।

Que: डॉक्टर जी मूवी के डायरेक्टर कोन है?

Ans: अनुभूति कश्यप

Que: डॉक्टर जी मूवी में आयुष्मान खुराना का कोनसा किरदार है?

Ans: डॉक्टर उदय गुप्ता।

Que: Doctor G मूवी का पूरा बजट कितना है?

Ans: 35 करोड रुपए।

यह भी पढ़े:-

COPYRIGHT DISCLAIMER

किसी भी मूल सामग्री की चोरी करना कॉपीराइट के नियम से दंडनीय अपराध है। हम इसका कड़ा विरोध करते है और इन सभी नियमों का पालन करते है। BigHindiGuide.in किसी भी प्रकार की टोरेंट या पायरेसी वेबसाइट न तो समर्थन करती है और न तो बढ़ावा देती है। अगर आपको मूवी देखनी है तो सिनेमाघरों में और OTT प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते है।
Rate this post

Leave a Comment