Car Tips: आपके पास कार होगी तो आप जानते होंगे की डीजल कार पेट्रोल से नहीं चल सकती और पेट्रोल कार डीजल से नहीं चलती। लेकिन गलती से डीजल कार मे पेट्रोल चला जाए तो क्या होगा? यह आपके मन मे सवाल होता होगा। बहुत बार आपने भी देखा होगा की पेट्रोल पंप पर गलती से डीजल की जगह पेट्रोल डल जाता है। इस तरह की कन्फ़्युशन से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए एक नया नियम निकाला है। जिसमे पेट्रोल वहान वालों को नीला और डीजल वाहनों वालों के लिए नारंगी कलर का स्टिकर लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद भी अगर गलती से डीजल की जगह पेट्रोल डल जाए तो क्या करे यह हम इस लेख मे जानाने वाले है।
गलत ईंधन डलने से होते है ये नुकसान
ये आप सभी जानते होंगे की डीजल पर चलने वाली कार पेट्रोल से नहीं चल सकती है और पेट्रोल पर चलने वाली कारे डीजल पर नहीं चल सकती है। ऐसे होने से आपके वाहन का इंजन खराब होने की संभवना होती है, जिससे आपका ही नुकसान होगा।
अगर गलती से आपके डीजल वाहन मे पेट्रोल डल जाता है और आप अपने कार तुरंत चालू कर देते है और पहले से ही कार मे थोड़ा डीजल उपलब्ध रहता है तो ये दोनों आपस मे मिक्स हो जाते है। ऐसे मे कार के पार्ट्स मे फ्रीक्शन बढ़ जाता है, जिससे पंप और फ्यूल लाइन दोनों खराब हो जाते है। इसके साथ ही इंजन भी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। तो आपको ऐसे मे क्या करना चाहिए चलिए जानते है।
भूलकर भी न करे यह गलतिया
क्या ना करे:- अगर आपको पता चल जाए की कार मे डीजल के जगह पेट्रोल चला गया है। ऐसे मे आपको बिल्कुल मे कार को स्टार्ट नहीं करना है। अगर आप कार को स्टार्ट कर देते है टी ऐसे मे डीजल और पेट्रोल मिक्स हो जाएगा और कार के पार्ट्स मिक्स हो जाएंगे। अगर आपने गलती से भी कार को स्टार्ट कर दिया है तो ऐसेमे आपको कार के सारे पार्ट्स और इंजन को क्लीन करना पड़ेगा, जिससे आपको बहुत खर्चा आएगा।
क्या करे:- अगर आप पता चल गया की कार मे डीजल की जगह पेट्रोल डल गया है तो ऐसे समय मे आपको कार को धक्का लगाकर साइड मे लगाना होगा और किसी मैकेनिक को बुलाना होगा। मैकनिक आने के बाद फ्यूल टैंक को खाली करवाने को कहे और टंकी को को अच्छेसे साफ करवा ले। उसके बाद नए से डीजल को डालकर फिर कार को चालू कर सकते है।
यह भी पढे:-