Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: हाल ही में रिलीज हुई आयुष्यमान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए दिख रहा है। पहले ही दिन ड्रीम गर्ल 2 ने 7 से 9 करोड़ रुपये कमा के गदर 2 और ओएमजी 2 के मुकाबले आ चुकी है। आंकड़ों की बात करे तो ड्रीम गर्ल 2 की पहले ही अडवांस बुकिंग हुई है, जिसमे पीवीआर में 14,150, सिनेपोलिस में 6100 और आईनॉक्स में 6300 की अडवांस बुकिंग हुई यही। इस हिसाब से आयुष्यमान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने 26,550 करोड़ टिकट की अडवांस बुकिंग की है।
फिल्म की बात करे तो ड्रीम गर्ल 2 के निर्देशक राज शांडिल्य है और निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर है। लीड रोल में आयुष्यमान खुराना और अनन्या पांडे ने किरदार निभाया है, जिसमे पूजा का रोल आयुष्यमान खुराना ने किया है। इसके साथ ही फिल्म मे कही सारे बड़े कलाकार शामिल है। इनमे परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, सिमा पाहवा, रंजन राज, अन्नू कपूर, मनोज जोशी, आदि जैसे बहुत से कलाकार शामिल है।
यह भी पढे:-