Dream Girl 2 Movie Review: आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म का बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे कही बड़े-बड़े कलाकार है, जिन्होंने फीमैल के अवतार में काम किया है। इनमे ही आयुष्यमान खुराना ने भी ड्रीम गर्ल 2 में पूजा नाम की लड़की का रोल प्ले किया है। दर्शकों ने फिल्म से काफी उम्मीद लगाई थी जो उससे कम ही दिखाई दे रही हो। तो चलिए जानते है इस Dream Girl 2 Movie Review के बारें में।
ड्रीम गर्ल 2 की कहानी कैसी है (Dream Girl 2 Movie Review)
कहानी की बात करे तो ड्रीम गर्ल की शुरुवात आयुष्यमान के जबरदस्त डांस के साथ होती है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना करमविर का रोल प्ले करते और लड़की के अवतार में पूजा का रोल करते हुए नजर आए है। करम और उसके पिता दोनों के पास कोई नौकरी न होने की वजह से वह जगरतों में परफ़ॉर्म करते है और अपना घर चलाते है। इसके साथ ही करम के पिता जगजीत के ऊपर बहुत से लोगों का लाखों का कर्ज होता है, जिसे वे अब कभी चुका नहीं पाएंगे।
दूसरी तरफ करम एक लड़की परी श्रीवास्तव (अनन्या पांडे) के प्यार मे पड़ जाता है और उसके साथ शादी करना चाहता है। लेकिन परी के साथ शादी करने के लिए उसके पिता करम के आगे तीन बड़ी शर्ते रख देते है। जिसके लिए करम पूजा का रूप को धारण कर लेता है और बन जाता है सबकी ड्रीम गर्ल।
पूजा बनने के बाद करम को एक नौकरी मिल जाती है, जो उसके दोस्त स्माइली की वजह से मिलती है। नौकरी मिलने के बाद वहा का मालिक साजन तिवारी से दोस्ती हो जाती है और वह पूजा के प्यार मे लट्टू हो जाता है। उसके बाद अबू सलीम (परेश रावल) अपने बेटे के लिए पूजा को पसंद करता है और दोनों का निकाह कर देता है। अब करम इस प्रॉब्लेम कैसे निकल पाएगा यह फिल्म में देखा जाएगा।
कैसा रहा फिल्म का परफॉरमेंस
आयुष्यमान खुराना ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वह बड़े परदे पर भी नजर आ रही है। उन्होंने पहले पार्ट ‘ड्रीम गर्ल’ में लड़की का आवाज निकालकर सबको हैरान कर दिया था। अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ में खुद ही लड़की बन गए और पूजा के अवतार में काफी कमाल का काम किया है। उन्होंने लड़की बनके सबका दिल जीत रहे है।
यह भी पढे:-