SJVN Ltd Share Price: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसमे लगातार तेजी देखि जा रही है। हम बात कर रहे है एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर के बारेमे, जिसके शेयर मंगलवार को 9.82 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 56.75 रुपये के हाई लेवल पर पहुच गए है। यह SJVN Ltd Share जा 52 हफ्ते का हाई है। यह तेजी कंपनी को पंजाब और अरुणाचल प्रदेश की सरकार की तरफ ससे मिलने की वजह से देखि जा रही है।
हम आपको बता दे की अरुणाचल प्रदेश मे सरकार ने SJVN Ltd कंपनी को पूरे 5.097 मेगावाट की पांच प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए दिए है। इस प्रोजेक्ट मे 680 मेगावाट अटुनली, 3,097 मेगावाट एटालिन, 500 मेगावाट एमिनी, 400 मेगावाट मिहुमडन और 420 मेगावाट अमूलीन को है। इस पप्रोजेक्ट मे 50,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा निवेश होगा।
SJVN Ltd के एक यूनिट का सौदा पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन के साथ 7000 करोड़ रुपये मे हुआ है।
एसविजेएन लिमिटेड के शेयर की बात करे तो पिछले पांच दिनों मे कंपनी के शेयर ने 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। YTD मे इस शेयर ने 73.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल की बात करे तो 114.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले 5 साल की बात करे तो 126.16 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- Jio भारत में लॉन्च करने जा रहा हैं स्मार्टफोन से भी सस्ता लैपटॉप
- इस कंपनी के शेयर 5 दिनों में 53% चढ़ गए, 1 लाख के बना दिए 1.53 लाख
- इस कंपनी का शेयर 11 रुपये से बढ़कर 171 रुपये पर आ गया, 1 साल मे दिया 1362% का तगड़ा रिटर्न
- Suzlon Energy के शेयरों ने लगा दिया 5% का अपर सर्किट, इस दिग्गज निवेशक ने लगाया 13 करोड़ बड़ा दाव
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।