IRFC Share: भारतीय रेलवे कंपनी का आईपीओ (IPO) भारतीय रेलवे फाइनेंस निगम लिमिटेड (IRFC) का पहला आईपीओ है जो 2021 मे आया था। इस आईपीओ को 26 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लॉन्च किया गाउआ था। लिस्टिंग के 2 साल बाद इस शेयर मे तेजी देखने को मिली है, जिससे यह शेयर 44.95 रुपये के भाव पर पहुच गए है।
इसी साल मार्च तक भारतीय रेलवे फाइनेंस निगम लिमिटेड के शेयर 22 से 25 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे थे, जिसमे अब 4 महीने बाद सीधे 75 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
27 जुलाई के बाद कंपनी के शेयर मे 30 प्रतिशत की तेजी देखि गई है। इसमे गुरुवार मे 12 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है। गुरुवार को कंपनी के बीच एक ब्लॉक डील हुई थी, जिसकी वजह से 1 करोड़ से भी ज्यादा के शेयरों का आदान-प्रदान हुआ था।
यह भी पढे:-
- ₹404 से लुढ़ककर ₹17 रुपये पर आया शेयर
- 4300% के तेजी के साथ कंपनी के शेयर 1000 रुपये पार
- 1 महीने में 39% का आया उछाल, अब कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर
- टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर एक दिन मे 5000 रुपये चढ़ा
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।