दोस्तों अब पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों का काफी क्रेज देखा जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दाम को देख और वातावरण का प्रदूषण रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अपना रुख मोड रहे है। ऐसे में चीन के फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने अपनी हिस्सेदारई Micro-EV सेगमेंट में बढ़ाने जि योजना बनाई है। कंपनी नें अब बेस्ट्यून ब्रांड के जरिए नई शाओमा (Xiaoma) स्माल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक कार को वूलिंग होंगगुआंग मिनी EV सो टक्कर देगी। वर्तमान के समय मे चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की बात करे तो यह माइक्रो कार है। जिसकी किंमत 30,000 से लेकर 50,000 युआन (लगभग 3.47 लाख से लेकर 5.78 लाख रुपये) होगी।
इस साल के शुरुवात में ही FAQ ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बेस्ट्यून शाओमा को अप्रैल में शंघाई ऑटो शो मे पेश किया था। जिसके कंपनी ने दो वेरिएंट पेश किए थे, हार्ड्टाप और कन्वर्टिबल वेरिएंट। लेकिन वर्तमान में सिर्फ हार्ड्टाप वेरिएंट को ही बेचा जा रहा है, जिसमे एक 7 इंच की इन्फोटेनमेंट टचसक्रिन मिली है।
बेस्ट्यून शाओमा एक बॉक्स के आकार जैसी दिखती है, जिसमे डुअल-टोन कला स्कीम देखने की मिलता है। बात करे बेस्ट्यून शाओमा के रेंज की तो ईवी के लिए यह 800KM की रेंज दे सकती है और एक्सटेंडर के लिए 1200KM से भी ज्यादा की रेंज हो सकती है।
इस माइक्रो ईवी में एक 20 KW की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है। इसके साथ ही बेस्ट्यून शाओमा मे 3 दरवाजे देखने को मिलते है।
यह भी पढे:-