Evtric Rise Electric Bike: देश मे बहुत सी इलेक्ट्रिक वेहिकल बनाने वाली कंपनीया अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक वेहीकल को लॉन्च कर रही है। ऐसे में भारतीय बाजार मे एक Evtric Rise Electric Bike लॉन्च हुई है, जिसको सिर्फ 40,000 के डाउनपेमेंट में अपने घर लेकर जा सकते है तो चलिए जानते है ईवीट्रिक राइज़ इलेक्ट्रिक बाइक के किंमत, फीचर्स, रेंज, बैटरी के बारेमे।
Evtric Rise Electric Bike
हाल ही में Evtric मोटर्स कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Evtric Rise Electric Bike को लॉन्च किया है। जिसमे एडवांस फीचर्स और एक शानदार रेंज दी गई है। तो चलिए जानते है इस नई Electric Vehicle के बारेमे पूरी डिटेल्स।
Evtric Rise Electric Bike का बैटरी पैक और मोटर
इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और मोटर की बात करे तो इसमे 2kWh की BLDC मोटर दी गई है। जिसमे बैटरी 70V/40Ah लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को फूल चार्ज करने के लिए 3.5 घंटों का समय लगता है।
Evtric Rise Electric Bike की रेंज और टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक बाइक की की रेंज की बात अकरेट ओ यह सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। इसके टॉप स्पीड की बात करे तो यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा की देगी। इसके साथ ही बाइक मे ऑटो कट का भी फीचर्स देखने को मिलेगा।
Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक मे दमदार फीचर्स दिए गए है। जिसमे डिजिटल स्पिडोमीटर, ट्रिप मीटर, एलईडी लाइट। ओड़ोमीटर, नेविगेशन, फ्यूल टैंक और चार्जिंग स्विच जैसे फीचर्स दिए जाते है।
Evtric Rise Electric Bike Price
इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की किंमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती किंमत 1,40,000 रुपये एक्स शोरूम में है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आप इस बाइक को 40,000 रुपये के डाउनपेमेंट देकर बाइक को अपना बना सकते है। बाकी बचे हुए पैसे आप हर महीने ईएमआई पर दे सकते है। इसमे आपको ब्याज भी कम देखने को मिलेगा।
यह भी पढे:-