दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज मे 707km का सफर

अब वर्तमान मे देखा जाए तो जबसे इलेक्ट्रिक कार मार्केट मे आने लागि है तबसे पूरी दुनिया मे इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। लोग अब पेट्रोल-डीजल की कार न खरीदकर इलेक्ट्रिक कार के तरफ अपनी रुचि दिखा रहे है। ऐसेमे मे अमेरिका मे कैलिफोर्निया मे ऑटो कंपनी FIsker ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है और यह दावा किया है की, Ocean Extreme ईवी यूरोप की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो एक सिंगल चार्ज मे 707 किलोमीटर का सफर कीया है।

इस कार ने यह रेंज वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) द्वारा हासिल कीया है। इसमे बताया गया है की, यह कार पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। Fisker Ocean Extreme को इस साल ही बिक्री के लिए लॉन्च कीया जा सकता है। और जैसे ही यह कार बाजार मे आएगी तो यह टेसला और मर्सिडीज जैसे बड़ी ईवी कार कंपनी के ईवी को टक्कर देगी। जैसे 565km और 587km रेंज की ईवी कार।

यह भी पढे: जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये 7 सीटर कर, जानिए किंमत

Rate this post

Leave a Comment