Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

घर से शुरु करे फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस हिंदी में 2023 | Floor Rubber Wiper Making Machine Business Ideas In Hindi 2023

फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस आइडिया (लागत, मुनाफा, कच्चा माल, मार्केटिंग, लाइसेंस, रिस्क) (Floor Rubber Wiper Business Manufacturing Ideas)

फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस आइडिया | Floor Rubber Wiper Business Manufacturing Ideas
 
 

वाइपर बनाने का बिजनेस: आजके इस जमाने में सभी इंडस्ट्रीज ग्रो करना चालू की है। सभी में धीरे धीरे ग्रोथ हो रही। ऐसेमें साफ सफाई की इंडस्ट्रीज भी ग्रो कर रही है। घर की साफ सफाई हो या किसी कम्पनी की साफ सफाई हर जगह नए नए साफ सफाई करने के गैजेट आ चुके है।

ऐसेच हमने भी एक वाइपर बनाने का बिजनेस आइडिया लेकर आए है। यह एक छोटा बिजनेस आइडिया है। जिसको बिजनेस करके आप लाखो रुपए महीने के कमा सकते है। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसको आप कम लागत में एक बहुत ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस में फायदा ही फायदा है।

तो चलिए जानते है की फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे हिंदी में 2023, Wiper Making Machine, क्या है इसके फायदे, रिस्क कितना है, प्रॉफिट मार्जिन, निवेश, मार्केटिंग, वाइपर बनाने की मशीन कहासे खरीदे इन सभी सवालों के बारेमे जानेंगे। कैसे आप एक महीने के लाखो रुपए सिर्फ Floor Rubber Wiper Business Manufacturing Ideas In Hindi 2023 करके कमा सकते है।

Table of Contents

फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस क्या है (What Is Floor Rubber Wiper Business)

फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस वो है जिसमे वाइपर बनाए जाते है, जो हर घरमे साफ सफाई के काम आते है। इस वाइपर में एक रबर लगाया होता है जो फ्लोर में गिरा हुआ पानी को साफ करता है। इससे आसानी से घर को साफ कर सकते है और फ्लोर को चमका सकते है। इसे ज्यादातर हर लोग घर की साफ सफाई करने में इस्तेमाल करते है।

कैसे एक एकड़ में फूलो की खेती का व्यापार करके लाखो रुपए कमाए, जानिए…

फ्लोर रबर वाइपर बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Raw Materials)

इस बिजनेस ने अलग अलग कच्चा माल की आवश्यकता होगी जो मार्केट में आसानी से मिल जायेगी।

  • इस बिजनेस के लिए आपको कच्चा माल में सबसे पहले रबर शीट (Rubber Sheet) खरीदनी होगी।
  • उसके बाद आपको वाइपर के प्लास्टिक फ्रेम को खरीदना होगा।
  • प्लास्टिक फ्रेम में रबर शीट को लॉक करने के लिए नट की आवश्यकता होगी।
  • वाइपर को फिट करने के लिए प्लास्टिक की स्टिक लगेगी।
  • और स्टिक को फिट करने के की ढक्कन(Cap) लगेगा।
  • पैकिंग करने के लिए पैकिंग मैटेरियल की आवश्यकता होगी।
  • आपको एक वाइपर बनाने की लागत 24 रुपए लगेगी और यह मार्केट में आप 70 रुपए तक बेच सकते है।

फ्लोर वाइपर बनाने के लिए इन मशीनों की होगी जरूरत (Floor Rubber Wiper Making Machine)

वाइपर बनाने की मशीन (Wiper Making Machine) नीचे दिए है।

  • Rubber Wiper Cutting Machine
  • Rubber Wiper Fitting Machine 

फ्लोर वाइपर बनाने की मशीन को यहासे से खरीदे (How To Buy Wiper Making Machine)

फ्लोर वाइपर बनाने की मशीन को आप ऑनलाइन खरीद सकते है। इन मशीन को खरीदने के लिए के आपको Youtube पे जाकर सर्च करना होगा Floor Wiper Making Machine। आपको यूट्यूब पर ऐसे बहुत वीडियो देखने को मिलेगा जहासे वाइपर बनाने की मशीन खरीद सकते है।

आप अपने रिस्क पर इन मशीनों को खरीद सकते है। अच्छे जांच पड़ताल करके ही मशीन को खरीदे। किसीके झांसे में मत आए।

इतने कम निवेश में फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है (Investment)

  • Rubber Wiper Cutting Machine जिसकी लागत होगी 12,000 रुपए।
  • Rubber Wiper Fitting Machine जिसकी लागत है 1,500 रुपए।
  • अगर आप एक दिन में 100 वाइपर बनाते हो तो एक वाइपर की कीमत पकड़ते 24×100=2400 रुपए होती है।
  • इन सभी की कीमत मिलाके आपको 15,900 रुपए की लागत लगेगी।
  • निवेश करने के लिए आपके पास पैसे नहीं होंगे तो आप बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन कहासे ले जान सकते है।

फ्लोर वाइपर बनाने का तरीका (Floor Rubber Wiper Manufacturing Process)

  • फ्लोर वाइपर को बनाने के लिए आपको सबसे पहले Rubber Cutting Machine से रबर शीट को साइज के हिसाब से काट लेना है।
  • उसके बाद कटे हुए शीट को प्लास्टिक फ्रेम में फिट करना है।
  • उसके बाद वाइपर फिटिंग मशीन से प्लास्टिक फ्रेम को नट लगागा है।
  • उसकी बाद स्टिक लगाने के लिए ढक्कन को लगाना है और उसमे स्टिक को फिट करना है।
  • ऐसे आपका फ्लोर वाइपर बनाके तयार हो जायेगा। ऐसेच आप दिनमें जितने चाहे उतने वाइपर बना सकते है, यह आप पर निर्भर है।

100 वाइपर बेचने पर इतना प्रॉफिट होगा (Profit Margin)

अब जानते है की इस व्यवसाय में प्रॉफिट कितना होगा। अगर आप दिनमे 100 वाइपर बनाके मार्केट में सेल करते है, तो एक वाइपर की बनाने की लागत 24 रुपए आती है और आप इसको 70 रुपए में बेचते है एक वाइपर पर प्रॉफिट होता है 46 रुपए। वही आप दिनमे अगर 100 वाइपर को बेचते है तो 4600 रुपए दिन का प्रॉफिट होगा। आप एक दिन में 4600 रुपए तक कमा सकते है और महीने के लाख रुपए के ऊपर कमा सकते है।

इन जगहों पे करे फ्लोर वाइपर की मार्केटिंग (Marketing Strategy)

फ्लोर वाइपर की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है। मार्केटिंग करने के लिए आप, जनरल दुकानों में, व्होलसेलर को बेच सकते है। ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप फेसबुक पर मार्केटिंग कर सकते है। Amazon, Flipkart, Meesho, जैसी पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट पर वाइपर को बेच सकते है।

आप अपना खुदका दुकान भी लगा सकते है। जिसमे फ्लोर वाइपर को बेच सकते है और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है। इस बिजनेस में लागत कम है और मुनाफा ज्यादा है। इस बिज़नेस को घरसे चालू कर सकते है।

घरसे शुरू करे चमड़े का बेल्ट बनाने का व्यापार

यह है फ्लोर वाइपर बनाने का फायदा और रिस्क

इस व्यवसाय में फायदा ज्यादा है और रिस्क कम है। क्योंकि, इस व्यवसाय का मार्केट बहुत बड़ा है और डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण इसमें रिस्क बहुत कम है। इसमें आपको प्रॉफिट ही देखने को मिलेगा। वाइपर बनाने के बाद यह जल्दी खराब नही होता है और काम कीमत में बन जाता है इसीलिए इसमें रिस्क ना के बराबर है। यह बिजनेस आपके लिए मुनाफे का हो सकता है।

फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे – वीडियो देखे

 

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग से फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस के बारे में जाना है। कैसे आप अपने घरसे से Floor Rubber Wiper Business Manufacturing Ideas 2023 शुरू कर सकते है और एक महीने में लाखो का मुनाफा एक मुनाफा कमा सकते है। यह Business Manufacturing Ideas In Hindi आपको कैसा लगा यह आप कमेंट्स में बता सकते है धन्यवाद….

इन्हे भी देखे:

 

FAQ

Que: फ्लोर वाइपर बनाने के लिए रॉ मैटेरियल कहासे खरीदे?

Ans: रॉ मैटेरियल खरीदने के लिए आप मार्केट में जाके खरीद सकते है या Indiamart जैसे बड़ी वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।

Que: फ्लोर वाइपर बनाने का बिजनेस की मार्केट मे डिमांड कितनी है?

Ans: इस बिजनेस की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। साफ सफाई करने के लिए यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और आजकल सबको साफ सफाई से रहना पसंद है।

Que: फ्लोर वाइपर का किन जगह पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है?

Ans: आपको जितने घर दिखाई देते है उन सभी घरों में फ्लोर वाइपर का इस्तेमाल किया जाता है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल साफ सफाई करने के लिए घर, कंपनी, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, ऐसे सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है।

3.5/5 - (2 votes)
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment