Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Shimla भूल जाओ यह हिमाचल के सबसे साफ हिल स्टेशन, जून के महीने एक बार यहां बनाकर देखिए 3-4 दिन का ट्रिप प्लान

Himachal Pradesh Hill Station: गर्मियों के दिन चालू होने के बाद हमेशा हमे किसी ठंडी जगह या हिल स्टेशन घूमने जाने का मन करता है। तो हमारे दिमाग मे हमेशा हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की पहाड़िया याद आती है। हर साल लोग इस जगह पर घूमने आते है और यहा के फेमस हिल स्टेशन मे देखा जाए तो हर तरफ भीड़-भाड़ ही नजर आती है। इस भीड़ की वजह इन फेमस हिल स्टेशन मे साफ सूत्री जगह देखने को नहीं मिलती और हर तरफ गंदगी ही गंदगी देखने को मिलती है।

अगर हिमाचल के हिल स्टेशनों को बात करे तो यहापर शिमला, कुल्लू-मनाली जैसी फेमस हिल स्टेशन की जगह पर हमेशा ही लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। पर किसी किसी को साफ सूत्री जगह और जहा भीड़ कम हो ऐसी जगह की तलाश होती है। तो हम आपको इस लेख मे ऐसेही कुछ साफ सूत्र हिल स्टेशन की जगहों के बारेमे बताएंगे जो हिमाचल-उत्तराखंड मे ही है पर यहा पर ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं होती है और गंदगी काम होती है।

हिमाचल का खूबसूरत हिल स्टेशन नाहन – Nahan

Himachal Me Ghumne Ki Jagah देख रहे हो और जगह साफ-सूत्री भी रहे तो नाहन मे घूमने जा सकते है। यहा के खूबसूरत नजारे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यह पर नाहन के हरे-भरे घास के मैदान और पहाडीओ से घिरे हुए पुराने झरने, मंदिर, झील और घुमावदार पगडंडियों को देख सकते है। अगर आप खूबसूरत, साफ-सूत्र जगह पर घूमने जाना चाहते है तो आप नाहन घूमने जा सकते है। दिल्ली से यह जगह कुछ दूरी पर है।

हिमाचल मे घूमने जाए बड़ोग – Barog

बड़ोग शिमला-कालका हाइवै पर कसौली के पास की एक जगह है, जो की एक सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन मे से एक है। इस जगह के बारेमे ज्यादा लोगों को पता ना होने की वजह से यहापर भीड़-भाड़ काम ही देखने को मिलती है। लोगों की भीड़ काम होने की वजह से यहा पर गंदगी कम होती है। ब्रिटिश इंजिनीयर द्वारा बनाई गई भूतिया सुरंग के लिए बड़ोग प्रसिद्ध है। उस इंजीनियर की मौत इस रेल्वे सुरंग बनाते वक्त हुई थी। यहा का मौसम पूरे साल भर ठंडा ही रहता है और यहा पर भूतिया सुरंग के अलावा बहुत सारी ऐक्टिविटी कर सकते है।

खूबसूरत हिल स्टेशनों मे से एक है परवाणु – Parwanoo

बहुत ही कम लोगों ने परवाणु हिल स्टेशन के बारेमे सुना होगा। इस जगह के बारेमे ज्यादा लोगों को पता ना होने के कारण यहा भीड़ कम होती है, जिसकी वजह से यह जगह हमेशा खूबसूरत और साफ होती है। इस जगह पर शानदार घाटी देखने का आनंद ले सकते है और केबल कार राइड का भी आनंद उठा सकते है। यह केबल कार राइड के लिए प्रसिद्ध होने के साथ हो लग्जरी रिज़ॉर्ट के लिए भी प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। अगर आप परवाणु घूमने जाना चाहते है तो कालका से ट्रेन लेकर यहा उतर सकते है, जो की आपको 4 घंटे का अंतर होगा।

हिमाचल मे घूमने की जगह धर्मकोट – Dharmakot

हिमालय पर्वतमाला के बीच बसा हुआ धर्मकोट एक बहुत ही खूबसरत हिल स्टेशन है, जो की एक हिप्पी गाव है। यह हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत है साथमे यहा बहुत कम पर्यटक आने की वजह से यहा भीड़ कम रहती है। अगर आपको शांति और मनमोहक जगहों पर जाना पसंद है तो आप धर्मकोट जा सकते है। यहा की शांति आपको मनमहोक कर देगी।

इन Himachal Pradesh Me Ghumne Jagah पर आप अपनी यात्रा शांति के साथ और साफ-सूत्री जगहों पर पूरी कर सकते है और जून के महीने मे अपनी छुट्टिया मना सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment