Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की नई फिल्म ‘फुकरे 3’ रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म फुकरे के पिछले दो पार्ट का तीसरा सीक्वल है, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। इस तीसरे पार्ट का कंपीटीशन अपने ही पिछले दो पार्ट से था। कही लोगों ने अंदाजा लगाया था की फुकरे 3 अपने पिछले पार्ट के डे कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी लेकिन सभी का अंदाजा गलत साबित हुआ है।तो चलिए जानते है Fukrey 3 Box Office Collection Day 1 के बारेमे।
पहले दिन इतनी कमाई की ‘फुकरे 3’ ने (Fukrey 3 Box Office Collection Day 1)
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले का पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने पहले इन 8 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वही इस फिल्म ने ही वीकेंड एमम 32 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की थी। अब उसी फिल्म के सीक्वल का अगला पार्ट ‘फुकरे 3’ नें बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन (Fukrey 3 Box Office Collection Day 1) Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार 8 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन कर दिया है। इस फिल्म ने अपने ही फिल्म फुकरे रिटर्न का पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है।
फुकरे 3 ने दूसरे दिन किया शानदार कलेक्शन, द वैक्सीन वॉर को छोड़ दिया पीछे
IMDb पर भी मिली है इस फिल्म को जबरदस्त रेटिंग (Fukrey 3 IMDB Rating)
फुकरे 3 फिल्म का रिलीज होने का इंतजार फैंस बहुत दिनों से कर रहे थे। अब इस फिल्म को 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी हुई है और इसको IMDB पर जबरदस्त रेटिंग देखने को मिली है। इस ‘फुकरे 3’ फिल्म को IMDb (Fukrey 3 Box Office Collection Day 1) के तरफ से 10 में से 9.1 की रेटिंग मिली है, जो की सबसे बढ़िया रेटिंग होती है। फिल्म ने ओपनिंग डे में ही 8.50 करोड़ रुपये कमाकर एक स्ट्रॉंग ओपनिंग किया है।
Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1: पहले दिन कमाया सिर्फ इतने करोड़ रुपये
‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ से होगी टक्कर
फुकरे 3 फिल्म के साथ ही सिनेमाघरों में और भी 2 फिल्मे रिलीज हो चुकी है। उनके नाम ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ यह है। चंद्रमुखी ममे कंगना रनौत लीड रोल में है और और द वैक्सीन वॉर में विवेक अग्निहोत्री लीड रोल में है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में विवेक अग्निहोत्रि ने अपना जलवा दिखाने के बाद अब फिरसे अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर दिखाने के लिए तयार है। इन दो फिल्म के साथ ‘फुकरे 3’ का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होने वाला है। Fukrey 3 Box Office Collection Day 1
यह भी पढे:-
- Fukrey 3 Review: एक बार फिरसे हसाने रिलीज हुई वरुण शर्मा की फूकरे 3, पंकज त्रिपाठी ने संभाली कमान
- रिलीज हुआ एनिमल का झक्कास टीजर, कभी नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का पहले ऐसा लुक!
- किरण को सवी ने सिखाया अच्छा सबक, अब आनेवाले एपिसोड में क्या होगा
- मालती देवी के लिए अनुज लेगा सबसे बड़ा फैसला, सुनकर अनुपमा हो जाएगी असमंजस