Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Fukrey 3 Movie Review: एक बार फिरसे हसाने रिलीज हुई वरुण शर्मा की फूकरे 3, पंकज त्रिपाठी ने संभाली कमान

Fukrey 3 Movie Review In Hindi: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट की नई फिल्म ‘फुकरे 3’ रिलीज हो चुकी है। पंकज त्रिपाठी ने भी इस फिल्म मे एक अच्छा किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया है। इस फिल्म एमम वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्डा, पंकज त्रिपाठी, मंजोत सिंह जैसे कलाकार शामिल है। इस फिल्म मे अली जाफ़र लीड रोल मे नजर नहीं आए है, लेकिन उन्होंने फिल्म में कैमियो किया है। तो चलिए जानते है फिल्म Fukrey 3 Movie Review In Hindi के बारेमे।

फिल्म की है जबरदस्त कहानी (Fukrey 3 Movie Review In Hindi)

फुकरे 3 फिल्म पिछले 2 फुकरे फिल्म का तीसरा सीक्वल है। इस फिल्म की कहानी उस पार्ट से शुरू होती है जहा पिछले पार्ट मे खत्म हुई थी। चूजा और हनी दोनों फिरसे स्कूल में फेल हो जाते है और इस बीच पता चलता है की भोली पंजाबन अब इलेक्शन लढ़ना चाहती है। सभी को इस बारेमे पता है की अगर भोली पंजाबन एक बार इस इलेक्शन को जीत गई तो फिर वह गलत काम करना शूरु कर देगी। इसीलिए पंडित जी और हनी चूजे को भोली पंजाबन के खिलाफ इलेक्शन में खड़े होने को कहते है। इसके लिए उनको बआहूत हालातों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए आपको यह फिल्म पूरी देखनी होगी।

यह भी पढे:- तगड़े कलेक्शन के साथ फुकरे 3 ने की जबरदस्त ओपनिंग, फर्स्ट वीकेंड में कर सकती है कमाल

फिल्म के शूरवात में पिछले दोनों फिल्म की स्टोरी बताई जाती है, जिसमे फ्लैशबैक फोटोज के जरिए दिखाया जाता है। फुकरे के बाकी दो फिल्मों के तरफ ही यह फुकरे 3 भी अच्छी साबित हो सकती थी। लेकिन यह पार्ट उतना ईमानदारी के साथ ट्रैक पर पेरफ़ॉर्मेंस नहीं कर पाई है। स्क्रिप्ट में भी ज्यादा का भर भरके दिया है। इसमे भी पिछले दो फिल्मों के तरह ही सोशल मैसेज दिया है।

फिल्म की पेरफ़ॉर्मेंस

सभी कलाकारों ने फुलं में अच्छा काम किया है। वरुण और पंकज ने इस फिल्म में अच्छा किरदार निभाके सबको खुश कर दिया है। इन दोनों ने अच्छा किरदार निभाकर कोई भी शिकायत का मौका नहीं छोड़ा है। वरुण की कॉमेडी और डायलॉग सभी लोगों को काफी पसंद आई है और उनका बोलने का अंदाज भी पसंद आया है।

वही दूसरी ओर पंकज त्रिपाठी ने भी जबरदस्त रोल प्ले किया है। पंकज त्रिपाठी हर बार अपनी किरदार से लोगों को मनोरंजित करते है। फुकरे 3 में इनकी ऐक्टिंग देखने लायक है। Fukrey 3 Movie Review In Hindi

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment