Gadar 2 Box Office Collection Day 4: हाल ही मे रिलीज हुई सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाके रखी है। फिल्म का नाम गदर होके असली मे ही गदर मचाके रखा है। पहले दिन से ही फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला है और बड़े बड़े स्टार के फिल्मों के रिकार्ड तोड़ती जा रही है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की और फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी बहुत अच्छा रहा है। खुशी की बात तो यह है की फिल्म ने चौथे दिन यानि सोमवार को जबरदस्त कमाई करके शाहरुख खान की ब्लाक्बस्टर मूवी ‘पठान’ का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। तो चलिए जानते है सोमवार को Gadar 2 Box Office Collection Day 4 कैसा रहा है।
गदर 2 ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया? (Gadar 2 Box Office Collection Day 4)
सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ शुरू से ही अच्छा कलेक्शन करके ऑल टाइम ब्लाक्बस्टर रही है। ओपनिंग वीकेंड में गदर 2 का कलेक्शन 134.88 करोड रुपये रहा है। इसके साथ ही सोमवार को भी शुरुवाती अनुमान लगाए तो Gadar 2 Box Office Collection Day 4 में की है।
बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 ने रिलीज होने के चौथे दिन सोमवार को 35.75 करोड से 37 करोड रुपये तक का कलेक्शन किया है। पूरे चार दिन कलेक्शन की बात करे तो ‘गदर 2’ ने लगभग 172 करोड रुपये की कमाई की है।
शाहरुख, सलमान के फिल्म के तोड़े रिकार्ड (Gadar 2 Box Office Collection Day 4)
सोमवार को गदर 2 फिल्म ने जबरदस्त कमाई करके पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली 2 – द कन्क्लूजन फिल्म के बाद सोमवार को ज्यादा कलेक्शन करने के लिस्ट में गदर 2 तीसरे या चौथे नंबर पर आती है। बाहुबली 2 – द कन्क्लूजन मूवी ने सोमवार को 40.20 करोड रुपये की कमाई की थी। वही ‘टाइगर जिंदा है’ मूवी ने सोमवार को 36.54 करोड रुपये का कलेक्शन किया था। पठान मूवी का नाम इस लिस्ट में 9वे या 8वे नंबर पर आता होगा। सोमवार को पठान ने 25.5 करोड रुपये का ही कलेक्शन किया था।
स्वतंत्रता के दिन गदर 2 का कलेक्शन 200 करोड के पार होने की उम्मीद (Gadar 2 Box Office Collection Day 5)
जब गदर एक प्रेम कथा फिल्म आई थी तब भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। अब लगातार Box Office Collection की तेजी देखते हुए कहा जा है की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिन को भी अच्छा कलेक्शन कर 200 करोड रुपये के पार जा सकती है। स्वतंत्रता दिन की छुट्टी का असर मूवी के कलेक्शन को बढ़ा सकता है ऐसी उम्मीद है। ऐसा लग रहा है अब की यह फिल्म लंबे समय तक टिकी रह सकती है।
यह भी पढे:-