Gadar 2 Box Office Collection Day 5: गदर 2 रिलीज होने के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज के 5वे दिन यानि मंगलवार को भी लोगों का क्रेज सर चड़कर बोल रहा है। स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर गदर 2 ने तोड़ डाले सभी रिकार्ड और 200 करोड के क्लब मे शामिल हो चुकी है। 5वे दिन मंगलवार को सनी देओल की गदर 2 फिल्म ने 55 करोड का कलेक्शन कर डाला है। इसी के साथ पूरे 5 दिन के कलेक्शन की बात करे तो 228 करोड रुपये कलेक्शन करके एक नया रिकार्ड अपने नाम कर दिया है।
गदर 2 ने सचमे ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा डाला है। फिल्म रिलीज के बाद लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और रिकॉर्डतोड़ कमाई कार रही है। गदर 2 को 5 दिन स्वतंत्रता का दिन का शुभअवसर मिला जिसकी वजह से सबसे ज्यादा कलेक्शन मंगलवार के छुट्टी के दिन ही हुआ है। जिसमे फिल्म ने 55 करोड रुपये का कलेक्शन कार डाला है।
Gadar 2 Box Office Collection शुक्रवार की बात करे तो इस फिल्म ने 40 करोड की ओपनिंग की थी। बदमे दूसरे दिन शनिवार को 43.08 करोड रुपये का कलेक्शन किया था। उसके बाद वीकेंड में रविवार के दिन गदर 2 ने 51.7 करोड की जबरदस्त कमाई कार डाली और गदर मचा डाला।
चौथे दिन गदर 2 ने शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़कर 38.7 करोड रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कार दिया। उसके बाद मंगलवार को 5 वे दिन फिल्म ने Box Office पर अपना कमाल दिखाया और इस स्वतंत्रता के हॉलिडे में 55 करोड रुपये की कमाई करके 200 करोड के क्लब मे फिल्म शामिल हुई। जिसमे पूरे 5 दिनों का कलेक्शन 228 करोड रुपये हुआ है।
200 करोड के क्लब में शामिल होना फिल्म के मेकर्स, फैंस और स्टारकास्ट के लिए कोई बड़ी पार्टी से कम नहीं है। 22 साल बाद सनी देओल के फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। तेजी से कमाई करके सनी देओल की मूवी ने 200 करोड के लेवल को पार कर डाला है।
दूसरी ब्लाक्बस्टर फिल्मों की बात करे तो पठान ने 4 दिन में 212.5 करोड रुपये का कलेक्शन किया था। बाहुबली 2 ने 6 दिनों मे 224 करोड रुपये की कमाई की थी। केजिएफ 2 के हिन्दी वर्ज़न ने 5 दिनों में 229 करोड रुपये कमाए थे।
कही सालों से सनी देओल की फिल्मे बैक तो बैक फ्लॉप फिल्मे दे रही थी, अब उनके लिए गदर 2 एक संजीविनी की दवाई बनकर आई है। गदर 2 का कलेक्शन ऐसाही चलता रहा तो यह फिल्म 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ सकती है।
मंगलवार को गदर 2 के लिए फैंस का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। थीअटर के अंदर फैंस हिन्दुस्थान जिंदबाद के नारे लगा रहे है और पूरा देश में गदर 2 का खुमार छाया हुआ है। सनी देओल भी फिल्म की सफलता के बाद थेयटर्स में फैंस से जाकर मिल रहे है। फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म का सेकंड वीकेंड में और भी ज्यादा Gadar 2 Box Office Collection पर तबाई मचा सकती है।
यह भी पढे:-