Ganapath Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘गणपत’ सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है, जिसको 5 दिन हो चुके है। इन 5 दिनों यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इसको रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकीन इसका रिजल्ट नेगटिव देखने को मिला है। टाइगर के साथ इस फिल्म में कृति सेनन और अमिताभ बच्चन होने के बावजूद भी यह सिर्फ अबतक 10 करोड़ ही कमा पाई है। पांचवे दिन मे लगभग 1.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।
गणपत के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो यह 2.5 करोड़ रुपये रहा है। फिर दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़ और चौथे दिन 1.30 करोड़ रुपये का बिजनेस करके पांचवे दिन मे 1.50 कोर रुपये कमा लिए है। टाइगर श्रॉफ के करिअर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के लिस्ट में यह गणपत शामिल हो चुकी है।
सुपर 30 जैसे ब्लाक्बस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर विकास बहल ने इस गणपत का निर्देशन किया है, जिसमे टाइगर और कृति का धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अमिताभ भी अपने एक अलग ही लुक में दिखाई दे रहे है। अब इसका आने वाले दिनों में क्या हश्र होता है यह देखना है।
यह भी पढे:-
- सिनेमाघरों में धूम मचा रही है थलपती विजय की लियो, जानिए कब होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होने जा रहा लीप, 6 स्टार्स की होगी एंट्री
- दूसरे दिन लिओ ने तोड़ दिए रिकार्ड, थलपती विजय की फिल्म नें किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
- अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी का होगा द एंड, आनेवाला है सीरियल का नया सीजन
- क्यों खत्म हुआ अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता, यह थी उस रात की कहानी