Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 17 Aug: टीवी सिरीयल मे फेमस ‘गुम है किसी के प्यार मे’ सीरियल में अबतक हमने देखा की सवी रैगिंग के खिलाफ कॉलेज में आंदोलन करती नजर आ रही है। अब आनेवाले नए एपिसोड की शुरुवात सवी के कॉलेज से होने वाली है। जिसमे दिखाया जाएगा की सवी बच्चों की भीड़ जमा करने वाले है, जिससे मीडिया को भी खबर लग जाएगी और वहा पर खबर सुनते ही ईशान भी पहुच जाएगा। वहा पर जर्नलिस्ट पहुचने के बाद सवी उनके सामने कहेगी की रैगिंग पर उसको अभितक न्याय नहीं मिला। उसके बाद अक्का साहिब को यह सब पता चलेगा तो वो यह मामला मैनेज करने की कोशिश करते हुए नजर आएगी।
रिपोर्टर की वजह से होगा तमाशा\
गुम है किसी के प्यार के आजके एपिसोड में देखेंगे की सवी अपनी आपबीती सबको गाकर सुनाएगी, जिससे बच्चे उसका मजाक उड़ाएंगे और उसपर हसेंगे। उसके बाद वाहा रिपोर्टर पहुचेंगे और ईशान पर सवाल करेंगे। उसके बाद ईशान उनसे कहेगा की बच्चों ने माफी मांगी है और 10 नंबर काट लिए गए है। उसके बाद रिपोर्टर ईशान से और एक सवाल करेगी की जॉ आयुष पर इल्जाम लगा है उसपर क्या एक्शन लिया है। ईशान भी जवाब देते हुए कहेगा की बिना सबूत के आयुष को सजा देना उचित नहीं है, इससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है। उसके बाद बोलेगा की अब सबूत के लिए जांच पड़ताल चालू है।
आयुष को सजा दिलाने का वादा करेगा ईशान
जर्नलिस्ट ईशान से और एक प्रश्न करती हुई नजर आएगी, जिसमे ईशान को कहेगी की आयुष इस कॉलेज के ट्रस्टी का बेटा है इसीलिए तुम उस बचाने चाहते है। तो इसपर ईशान कहेगा की ‘मै वादा करता हु की अगर आयुष गलत साबित होता है तो उसको सजा जरूर मिलेगी’। बादमे जर्नलिस्ट ईशान से कहेगी की यह वड़ा तो सवी से पहले ही कर देना चाहिए था। लेकिन वो एक छोटे गाव आई हुई लड़की होने की वजह से वे लॉग इसका आवाज दबा रहे है। यह सब जर्नलिस्ट अपने चैनल पर दिखाकर एक्सपोज कर देगी।
अनवी फोड़ देगी आयुष का भांडा
दूसरी ओर अनवी अपने मा को सवी के साथ जो हुआ वो सबकूछ बता देगी। यह सुनकर अस्मिता शॉक हो जाएगी। उसके बाद अनवी रोते हुए नजर आएगी और रोते हुए अपने मा से कहेगी की ईशान दादा को सारा सच बता दो। अस्मिता कहेगी की जिसने गलती की है वही ईशान को सच्चाई बताएगी। अस्मिता रोएगी तो कहेगी की दूर्वा से तो कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन अब अनवी भी ऐसी निकली।
यशवंत लेगा आयुष की बाजू
जर्नलिस्ट जब यह सब प्रश्न ईशान से पूछने लगेगी तब यशवंत वहा जाकर जर्नलिस्ट की आवाज दबाने की कोशिश करेगा। वहा जाके कहेगा की जरलिस्ट सनसनीखेज खबरे बनाने यहा आई है। आजकल के बच्चे बहुत एडवांस हो चुके है। ऐसा कहकर सवी पर इल्जाम लगाएगा की कुछ लोग मॉडर्न लाइफस्टाइल जीना पसंद करते है।
अनवी ईशान को बताएगी सारा सच
सवी के बारेमें यशवंत कहेगा की वह गाव से आई लड़की है, आयुष ने थोड़ा मजाक किया तो सिरियसली ले लिया। सवी भी जवाब देते हुए कहेगी की, “लड़की का ना का मतलब ना ही होता है”। सवी ने मना करने के बाद भी आयुष चुप नहीं रहा। यशवंत भी अब प्रेशर में आता दिखेगा और कहेगा की आयुष दोषी निकला तो उसी वक्त उसको कॉलेज से रेस्टीकेट किया जाएगा। उसके बाद दिखाया जाएगा की अनवी ईशान के पास जाती है और आयुष की सारी सच्चाई उसको बताने लगेगी। वह कहेगी की, “उसने और दूर्वा दोनों मिलके झुट बोला था, आयुष ने सवी के साथ बदतमीजी की थी”।
यह भी पढे:-