GHKKPM Promo: स्टार प्लस की फेमस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में‘ की कहानी में रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। आनेवाले एपिसोड में जीतने भी लोग रैगिंग करने मे दोषी है वो सभी अब सामने आने वाले है। इस वजह से सीरियल की स्टोरी मे काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से सीरियल के दर्शक काफी ज्यादा खुश हो सकते है। तो चलिए जानते है आनेवाले एपिसोड में क्या होनेवाला है।
Ghum Hai Kisike Pyaar Mein सीरियल के एपिसोड में आयुष ने जो बदतमीजी की थी उसकी सच्चाई अब ईशान के सामने आने वाली है। अनवी आयुष पर लगे हुए सभी आरोप का सच ईशान को बताती है और यह भी कबूल करेगी की आयुष ने उसके साथ मिसबिहेवीयर किया था। इसको सुनकर ईशान को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। फैंस भी सीरियल के अनेवाल एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे की सभी साथ आयुष ने जो रैगिंग की थी तो उसकी गलती ईशान पहली गलति समझकर उसे रफा दफा करने की कोशिस करता है। लेकिन सवी इसके खिलाफ आंदोलन करती है, जिसकें बाद आयुष की सच्चाई सबके सामने आनेवाली है।
यह भी पढे:-