Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

10+ रोमांचक गोवा में घूमने की जगह कौन-कौन सी है | Goa Me Ghumne Ki Jagah 2023

10 रोमांचक गोवा में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, गोवा घूमने का खर्च, गोवा जाने का सही समय, गोवा टुरिस्ट पैकेज, गोवा रात का जीवन (Goa Me Ghumne Ki Jagah, Top 10 Places To Visit In Goa 2023, Goa Tourist Place, Goa Jane Ka Sahi Samay, Goa Jane Ka Kharcha)

गोवा में घूमने जाने का बहुत जनों का सपना होता है। गोवा देश का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध घूमने की जगह मे से एक है। अगर आप भी गोवा जाने की सोच रहे है तो हम आपको इस लेख मे गोवा में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसके बारेमे बताने वाले है। गोवा सबसे छोटा राज्य है, जो बीचों और गोवा रात का जीवन के लिए बहुत फेमस है। गोवा मे लोग अक्सर अपनी छुट्टिया मनाने आते है और नए कपल्स हनीमून जाते है। यहा पर देश के ही नहीं विदेशी पर्यटक भी बहुत से घूमने के लिए आते है। तो चलिए जानते है Top 10 Places To Visit In Goa 2023 के बारेमे।

Goa Me Ghumne Ki Jagah

Table of Contents

गया में घूमने की जगह कौन-कौन सी है (Goa Me Ghumne Ki Jagah 2023)

अगर आप Goa Me Ghumne Ki Jagah के बारेमे सोच रहे है तो गोवा मे बहुत सी ऐसी सुंदर जगह है जहा आप घूम सकते है। अगर आपकी शादी हालही मे हुई है और देश मे ही हनीमून मनाने जाना चाहते है तो आपके लिए गोवा एक बेस्ट जगह हो सकती है। गोवा मे बहुत से नए कपल्स हनीमून मनाने के लिए जाते है। यहा घूमने के लिए बीच है, रात का जीवन और बहुत सी ऐक्टिविटीज भी करने को मिलती है, जिससे आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते है। तो चलिए जानते है Top 10 Places To Visit In Goa के बारेमे।

#1 गोवा की प्रसिद्ध जगह दूधसागर वाटरफाल (Best Tourist Place In Goa Dudhsagar Waterfall)

भारत का सबसे ऊंचा वॉटरफाल गोवा का दूधसागर वाटरफाल है। गोवा जाते है तो एक बार इस वाटरफाल को देखने अवश्य जाए। यह वाटरफाल मंडोवी नदी पर 320 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक सुंदर वाटरफाल है। इस वॉटरफाल का पानी दूध जैसा ही सफेद और साफ है, इसीलिए इसको दूधसागर वाटरफाल भी कहते है। आपको ट्रैकिंग और हाइकिंग करना पसंद है तो आप इस दूधसागर वाटरफाल पर आ सकते है।

इस जगह पर लगभग 10 किलोमीटर के दूरी पर ट्रैकिंग ट्रैक उपलब्ध है। दूधसागर वाटरफाल की दूरी की बात करे तो यह पणजी से 78 किमी के अंतर पर स्थित है। यहा पर देश और विदेश के बहुत से पर्यटक घूमने आते है।

मनाली में घूमने की जगह

#2 गोवा में घूमने की जगह बागा बीच (Goa Me Ghumne Ki Jagah Bagah Bich)

बागा बीच गोवा का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बीच है, जो उत्तरी गोवा मे स्थित है। देश और विदेशी पर्यटक ज्यादातर बागा बीच घूमने आते है। बीच के पास आप समुंदर के पानी का आनंद ले सकते है और पास मे बहुत सारी झोंपड़िया और फिशिंग बोट्स देखने को मिलती है। इस बीच मे पर्यटक ज्यादातर बनाना राईड और पैरासिलिंग जैसी ऐक्टिविटीज करने आते है। अगर आपको डॉल्फिन देखनी है तो वो भी आप बागा बीच पर जाने के बाद देख सकते है। समुंदर की लहरों का आनंद ले सकते है। नए कपल्स के लिए यह जगह बहुत ही सुंदर है। इस बीच का वातावरण शांत रहता है।

#3 गोवा का दर्शनीय स्थल मार्टिन कॉर्नर (Goa Me Ghumne Ki Jagah Martin Corner)

मार्टिन कॉर्नर गोवा का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है, जहा की अद्भुत सुंदरता देख आप दीवाना बन जाओगे। यहा पर आपको बहुत ही स्वादिष्ट सि फूड खाने को मिलेंगे। यहा के लजीज सी फूड खाओगे तो दोबारा गोवा आकर जरूर मार्टिन कॉर्नर घूमने आओगे। मार्टिन कॉर्नर समुद्री भोजन के लिए ही प्रसिद्ध है। यहा हर तरह के समुद्र पकवान खाने को मिल जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश की सबसे ज्यादा खूबसूरत जगह

#4 गोवा में घूमने की जगह अंजुना बीच (Places To Visit In Goa Anjuna Beach)

गोवा का यह अंजुना बीच सबसे पहले प्रसिद्धि प्राप्त करने वाला बीच है। यह हिप्पी संस्कृति की वजह से प्राप्त हुई है। ताजा पानी और रेतीले किनारों के लिए प्रसिद्ध अंजुना बीच पर भी बहुत से पर्यटक घूमने फिरने और इन्जॉय करने आते है। इस बीच पर एक शांत जगह बैठकर ढलते सूरज को देखने का आनंद उठा सकते है और हर चीजों को महसूस कर सकते है। गोवा मे जाए तो एक बार इस बीच पर घूमने अवश्य जाए, यहा जगह आपको बहुत पसंद आनेवाली है।

#5 गोवा की शांत जगह बेसिलिका ऑफ बोम जीसस

गोवा मे किसी शांत जगह अपना वक्त गुजरना चाहते है तो गोवा के इस मशहूर चर्च बेसिलिका ऑफ बोम जीसस मे अवश्य जाए। यह चर्च पुराने गोवा मे स्थित है। यहा आपो सेंट फ्रांसेस जेवीयर के अवशशों को देखने को मिलेगा। साथ मे यह जगह आश्चर्यजनक वास्तुकला के लिए बहुत प्रसिद्ध है। गोवा का यह सबसे प्राचीन चर्च है, जो पर्यटकों का ध्यान अपने तरफ खिचता है।

#6 गोवा में घूमने की जगह चोराओ द्वीप (Goa Tourist Places)

यह द्वीप प्रकृति की गोद मे बसा हुआ गोवा का सबसे सुंदर द्वीप है। जो पेढ-पोधों और पक्षी जानवरों के लिए एक लोकप्रिय स्थल है। इस्म विभिन्न प्रकार के पक्षी और जानवर देखने को मिलते है। यहा पर अलग अलग तरह के पक्षियों के संगीत सुनने को मिलते है, जिसे सुनकर आप मनमोहक हो जाओगे। गोवा मे यह सबसे मशहूर स्थल है।

ऊटी मे घूमने की जगह

#7 गोवा का धार्मिक स्थल मंगेशी मंदिर (Best Goa Tourist Place Mangeshi Mandir)

मंगेशी मंदिर गोवा का सबसे खूबसूरत और प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर मे शिव जी के एक रूप मंगेशी भगवान की पूजा की जाती है। इस मंदिर मे सबसे आकर्षक और सुंदर यहा का 7 मजली वलय दियो का टॉवर है, जिसे देखने के लिए बहुत से पर्यटक आते है।

#8 गोवा में घूमने लायक जगह पालोलेम बीच (Goa Me Ghumne Ki Jagah Palolem Beach)

अगर आप गोवा मे बीच मे घूमने जाना चाहते है और शांतप्रिय जगह चाहिए तो पालोलेम बीच एक बहुत ही अच्छी जगह और बीच है। यह बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना मे स्थित है, जहा बहुत से ताड़ के पेड़ कतारों मे लगी हुई दिखाई देंगे। साथ मे यहा बहुत सी झोंपड़िया दिखाई देगी, जो लकड़ियों से बनाई हुई है। यहा की लहरे आपको शांत और सुकून का अहसास करवाती है। यहा की डिस्को वाली जगह भी बहुत शांत जगह है। इस जगह पर सबको हेड्फोन दिए जाते है, जिनको पहनकर मौजूदा भीड़ मे अकेले ही डांस कर सकते है।

#9 गोवा का सुंदर नेवेल एवीएशन म्यूजियम

नेवेल एवीएशन म्यूजियम भारत मे सिर्फ गोवा मे ही उपलब्ध है। यह म्यूजियम पूरे एशिया का प्रसिद्ध म्यूजियम है। यदि आप गोवा मे घूमने जाते है तो और सुरक्षाबलों का लगाव है तो आप इस म्यूजियम मे आ सकते है। इस म्यूजियम मे रॉकेट, एयरक्राफ्ट, पैराशूट, बम, पायलट की पोशाक देखने को मिलती है। जिसे देखकर आप आनंदमई हो जाओगे।

#10 गोवा का शांतिप्रिय जगह कैलंगुट बीच

गोवा का सबसे बड़ा 4 मिल लंबा समुद्री तट कैलंगुट बीच एक बहुत ही खूबसूरत बीच मे से एक है। इस बीच को गोवा मे ‘समुद्र तट की रानी’ के नाम से भी जानते है। इस बीच पर घूमने जाते है तो बहुत सी एक्टिविटीज करने को मिलती है। जैसे वाटर स्कीइंग, पैरासेलिंग विंड-सर्फिंग, डॉल्फिन ट्रिप, आदि जैसी बहुत सी एक्टिविटी कैलंगुट बीच पर कर सकते है। इस बीच पर लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं रहती है।

#11 गोवा में घूमने की जगह अगुआडा किला (Goa Me Ghumne Ki Jagah Aguada Fort)

अगुआड़ा किला गोवा का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जहा हर साल लाखों की भीड़ मे देश और विदेश के पर्यटक घूमने आते है। इस किले का निर्माण 17वी शताब्दी को हुआ था, जो गोवा के उत्तरी भाग मे है। ऐतिहासिक स्थल देखने के लिए यह किला बहुत सुंदर है। इस किले को देखने के लिए आपको कोई भी फी देनी नहीं पड़ेगी। गोवा में घूमने जाने के बाद एक बार इस सुंदर किले को देखने अवश्य जाए।

गोवा कैसे पहुचे (How To Reach Goa)

गोवा को आप हवाई जहाज, बस और ट्रेन से जा सकते है। अगर आपके पास खुदकी कार है तो आप रोड मार्ग से गोवा को घूमने जा सकते है।

गोवा घूमने का खर्च (Goa Jane Ka Kharcha)

अगर आप गोवा घूमने जाने की सोच रहे है और 3 से 4 दिन की ट्रिप प्लान कर रहे है तो गोवा जाने का खर्चा आपको लगभग 15,000 से 20,000 रुपये तक आ सकता है। यह खर्चा आप कहा घूमने जाते है और कहा रहते है, क्या खाते है उसपर भी निर्भर होता है।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख मे गोवा में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसके बारेमे जाना है। इसमे हमने गोवा की 10 खूबसूरत जगह के बारेमे बताया है जहा जाकर आप अपने Goa Me Ghumne Ki Jagah जाने का सपना पूरा कर सकते है। तो आपको यह Top 10 Places To Visit In Goa 2023 कैसी लगी हमे कमेंट्स मे बताए और अपने दोस्तों को शेयर करे।

FAQ

Que: गोवा में कैसे कपड़े पहने जाते हैं

Ans: गोवा मे आरामदायक टी-शर्ट, शर्ट और हल्के हाफ पैन्ट पहने जाते है। मतलब हल्के और सांस लेने लायक कपड़े पहने जाते है। इसके साथ कैजुअल बिचवेयर गोवा के बीचों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। अगर आप बीच पर जाते है तो स्विमवेयर, स्विम शॉर्ट्स, बोर्ड शॉर्ट्स, आदि जैसे कपड़े प्रसिद्ध है।

Que: गोवा रात का जीवन कैसा होता है?

Ans: गोवा का नाइटलाइफ मे बहुत से देश और विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी होती है और सभी इन्जॉय करते है। गोवा मे बहुत से डांस क्लब है जो रात को बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते है। गोवा मे आप पूरी रात इन्जॉय मस्ती कर सकते है।

Que: गोवा में घूमने जाने का सही समय क्या है?

Ans: वैसे गोवा मे हर सीजन मे लोग घुममे जाते है। लेकिन जून से सितंबर महीने तक गोवा मे भारी वर्षा होती है, जिसकी वजह से इस समय गोवा घूमने के लिए अच्छा नहीं होता है। गोवा घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च तक सबसे अच्छा समय माना जाता है। इस समय ठंड का मौसम होता है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment