Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: ईशान ने सावी को मारा जोरदार तमाचा! क्या शांतनु से भी करेगी बहस, जानिए

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: स्टार प्लस का सबसे फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ सीरियल रोज पोपुलर होती जा रही है और इसको रोज अच्छी रेटिंग मिल रहे है। इस सीरियल मे कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है। मेकर्स भी इस सिरीयल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। दर्शक चाहते है की अब Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein सीरियल मे सावी और शन की कहानी कब शुरू चाहते है।

पिछले दिनों मे ‘गुम है किसी के प्यार मे‘ सीरियल मे ईशान सावी का बैग केबिन के बाहर फेकते हुए दिखता है और वह उसके मुह पर गेट को बंद कर देता है। दूसरी तरफ भवानी बहुत रोटी हुई दिखाई देती है और सावी को गहने चुराए करके विनायक आरोप लगाता है। तो चलिए जानते है Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein सीरियल मे आगे क्या होने वाला है।

सावी की वजह से होगा बहुत बड़ा तमाशा

गुम है किसी के प्यार मे सीरियल मे दिखाया जाएगा की शांतनु पर ईशा से तच करने का गुन्हा लगता है। इसके बाद शांतनु बताता है की अब वो ईशा से बात नहीं करता है। ईशा अपने स्टूडेंड़ की मदत करने लगती है। लेकिन ईशान अब शांतनु को दुर्लक्ष करके सावी को भी प्रवेश नहीं देता है।

सावी की भी हो चुकी है रैगिंग

सीरियल के आनेवाले एपिसोड मे दिखाया जाएगा की सावी शांतनु से मिलने की कोशिश करती है, पर ईशान की बहने उसको चारों ओर से घेर लेती है। वह सावी को चिड़ाने लगती है और ईशान के सामने उसको गवार कहती है। लेकिन सावी की उनको अच्छेसे जवाब देती है। वह उसकी बहनों का मजाक उड़ाके उनपर धूल फेकती है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment