Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: रैगिंग के शिकार हुई सवि ने किया कॉलेज में आंदोलन, मुश्किल में पड़ जाएगा ईशान, जानिए आगे

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: टीवी सीरियल में दर्शकों की पसंदीदा सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब बहुत बदलाव आया है। अब सई और विराट की बेटी सवी की कहानी लक्ष्य बाजार मे दिखाई जाती जी। इस सीरियल में अब भाविका के अपोझिट शक्ति अरोड़ा है, जो अब ईशान की भूमिका निभा रहा है। हमने इस सीरियल के आखरी एपिसोड मे देखा की सवी जब भोसले कॉलेज मे जाती है तो उसको रैगिंग का सामना करना पड़ता है, इसका अहसास ईशान को हो जाता है। वह अब दोषी को सजा देने की बात करता है, पर अब सवी किसी भी दोषी को छोड़ने वाली नहीं है। अब वो उन सभी दोषियों को सजा देने का निर्णय ली है। तो चलिए जानते है Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein सीरियल के आगे के एपिसोड में क्या होगा।

द्रुवा ने अपनी मा को दिया उल्टा जवाब

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein सीरियल आने वाले एपिसोड में में दिखाया जाएगा की हरिणी अब सवी को छोड़के अपने पति के साथ नागपूर जा रही है, लेकिन वो जाते जाते एक लेटर छोड़के जाती है और कुछ पैसे लेकर जाती है। भोसले घर में दूर्वा और अवनी स्कूल की बाते कर रही होती तभी दुवरा की मा वहा पर आती है और उनसे रैगिंग के बारेमे पूछने लगती है। इस बीच द्रुवा अपनी मा को उल्टा जवाब देतो है और वहा चली जाती है। इस वजह से उसकी मा दुखी हो जाती है।

कॉलेज में सवी ईशान को देने वाली है चेतावनी

सीरियल मे आगे देख सकते है की सवी जल्द ही यूनिवर्सिटी में पहुच जाती है। तभी ईशान उसको कन्वेशन हाल में बुलाता है। इसके साथ ही ईशान बाकी खिलाड़ियों को भी बुलाता है, लेकिन बाकी सब खिलाड़ी मैदान से बाहर चले जाते है। उसके बाद ये सब सवी को पता चलता है तो वो ग़ुस्से मे आ जाती है और ईशान को कहती है की तुम दोषियों को सजा देने का नाटक कर रहे हो। इसके साथ सवी ईशान से कहती है की अगर तुम मुझे न्याय नहीं दिला सकते तो मै अपना रास्ता खुद ढूंढ लूँगी।

न्याय के लिए सवी करेगी आंदोलन

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein सीरियल का अनेवाला एपिसोड में आप देखेंगे की सवी ईशान के कैबिन से बाहर आती है और आंदोलन चालू करती है। उसके बाद ईशान ट्रेनर को बुलाता है, जिसकी वजह से ये सब हुआ है। ईशान सभी को कॉलेज मे वापस जाने को कहता हु, तभी सवी की पहचान ईशान को होती है। उसके बाद ईशान सवी को अनशन करने से मना करता है और आंदोलन बंद कर बोलता है। साथ में सवी के खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए कहता है।

यह भी पढे:-

5/5 - (1 vote)
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment