10+ हरिद्वार में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, हरिद्वार में घूमने का खर्चा, हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क, Haridwar Me Ghumne Ki Jagah 2023, हरिद्वार घूमने का सही समय (Haridwar Tourist Places In Hindi, Haridwar me kya famous hai, Haridwar ghumne ka kharcha, Haridwar ghumne ka sahi samay)
हरिद्वार उत्तराखंड मे स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। जहा हर साल लाखों की भीड़ मे श्रद्धालु गंगा नदी मे स्नान करने आते है। भारत का प्रसिद्ध कुम्भ का मेल उज्जैन, नाशिक और प्रयागराज के अलावा हरिद्वार मे भी आयोजित होता है। तो आपको जानना चाहिए की हरिद्वार में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, दर्शनीय स्थल कोनसे है। हरिद्वार मे पवित्र मंदिरों के अलावा बहुत से घूमने की जगह भी उपलब्ध है।
सावन के मौसम मे यहा लाखों मे भीड़ रहती है। इस समय गंगा नदी का जल लेने कांवरिया यहा आते है। ऐसे सुंदर वातावरण मे शांति का अनुभव करने और अपने परिवार के साथ घूमने फिरने और वक्त बिताने आपको यहा एक बार आना चाहिए। तो चलिए जानते है Haridwar Me Ghumne Ki Jagah, हरिद्वार के दर्शनीय स्थल, हरिद्वार में जाने का सही समय के बारें में।
10+ हरिद्वार में घूमने की जगह कौन-कौन सी है (Haridwar Me Ghumne Ki Jagah)
हरिद्वार में घूमने की जगह की बाट करे तो बहुत सारी जगह है जहा आप घूम सकते है। हिन्दू धर्म मे हरिद्वार 7 पवित्र तीर्थ स्थानों मे से एक है। गंगा नदी हरिद्वार से ही पहाड़ों का रास्ता छोड़के मैदानी इलाके में से गुजरती है। अगर आप हरिद्वार के पवित्र तीर्थ स्थान और धार्मिक स्थलों के बारेमे मे जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढे। हरिद्वार मे आकर्षित और रोमांचक पर्यटक स्थल उपलब्ध है जहा आप घूमने जा सकते है। तो चलिए Haridwar Me Ghumne Ki Jagah के बारेमे।
यह भी पढे:- ऋषिकेश मे घूमने की जगह
#1 हरिद्वार का पर्यटन स्थल चिल्ला वन्यजीव अभयारण्य (Haridwar Me Ghumne Ki Jagah Chilla Wildlife Sanctuary)
यह अभयारण्य 249 वर्ग किलोमीटर मे फैला हुआ है। चिल्ला अभयारण्य हरिद्वार से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी के अंतर पर है। इस अभयारण्य मे बाघ, भालू, हाथी और छोटी जंगली बिल्लीया देखने को मिलेगी। इसके साथ ही हाथियों और विभिन्न पक्षी की बहुत ज्यादा संख्या मे दिखाई देगी। अगर आपको हाथी की सवारी करनी है और इस अभयारण्य मे घूमना है तो सबसे अच्छा समय नवंबर से जून महीने के बीच का होता है। इस समय आपको हाथी की सवारी करने का आनंद उठा सकते है।
वृंदावन में घूमने की सबसे अच्छी जगह
#2 हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर मनसा देवी मंदिर (Haridwar Tourist Places In Hindi)
मनसा देवी का मंदिर उत्तर भारत मे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर है। यह शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्वा पर्वत के ऊपर स्थित है। नाग वासुकि की पत्नी मनसा देवी थी, जिसका यह मंदिर घर माना जाता है। जो भी भक्त मनसा देवी के दर्शन करने आता है उनको एक पवित्र धागे को एक पवित्र पेढ से बांधना पड़ता है। ऐसा करने से यहा का मानना है की भक्तों की इच्छा पूरी हो जाती है। जिस भी भक्त की एक बार इच्छा पूरी हो जाए तो वापस आकार इस पवित्र धागे क खोलना पड़ता है। मनसा देवी का मंदिर पर्वत पर होने की वजह से भक्तों को नीचे से रोपवे या केबल कार द्वारा जाना पड़ता है।
#3 हरिद्वार मे घूमने की जगह सप्तऋषि आश्रम (Haridwar Me Ghumne Ki Jagah Saptrishi Ashram)
हरिद्वार का सबसे प्रसिद्ध सप्तऋषि आश्रम हर की पौड़ी से लगभग 5 किमी की दूरी पे स्थित है। हिन्दू पौराणिक कथाओ के मुताबिक इस जगह पर सात ऋषि विश्वामित्र, कश्यप, जमदग्नि, गौतम, वशिष्ट और भारद्वाज ध्यान करते थे। ऐसा भी माना जाता है की इस जगह पर गंगा नदी खुदकों सात धाराओ मे विभाजित कर लेती है। इस आश्रम को सप्त ऋषि कुंड या सप्त सरोवर भी कहा जाता है।
यह भी पढे:- भारत मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह
#4 स्वामी विवेकानंद पार्क (Haridwar Me Ghumne Ki Jagah Swami Vivekanand Park)
आप हरिद्वार मे शांत वातावरण मे अपना कुछ समय बिताना चाहते है तो आपके लिए स्वामी विवेकानंद पार्क एक बहुत अच्छी जगह है। गंगा नदी पर स्थित हरे भरे हरियाली से घिरा हुआ सबसे सुंदर पार्क है, जिसेम महान स्वामी विवेकानंद की बड़ी मूर्ति स्थित है। यह पार्क भगवान शिव की विशालकाय मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। इस मूर्ति को दूर से भी देखा जा सकता है। यहा आप घूम सकते है और शांत वातावरण मे बैठकर अपने मन को शांत कर सकते है। इस पार्क मे जाने के लिए आपको कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
#5 हरिद्वार मे पिकनिक के लिए जगह क्रिस्टल वर्ल्ड (Haridwar Tourist Places In Hindi)
Haridwar Me Ghumne Ki Jagah ढूंढ रहे हो और परिवार के साथ पिकनिक मनाना चाहते है तो आपके लिए क्रिस्टल वर्ल्ड एक बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट है। यह वाटर पार्क 18 एकड़ जगह मे फैला हुआ है, जिसमे आप 20 से भी ज्यादा रोमांचक जल सवारी कर सकते है। इसमे इन खेलों और गतिविधियों के अलावा 5डी वाटर राइड भी उपलब्ध है। इस पार्क को शादी, पार्टी और अन्य फ़ंक्शन के लिए भी दिया जाता है। गर्मियों के मौसम मे यहा बहुत से पर्यटक अपने दोस्रो के साथ या पार्टनर के साथ आकार बहुत आनंद उठाते है।
#6 हरिद्वार का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पावन धाम
हरिद्वार का प्रसिद्ध पावन धाम मंदिर एक प्रमुख लोकप्रिय मंदिरो मे से एक है। इसकी खूबसूरत नक्काशी देखने लायक है। यह मंदिर कांच से बना हुआ है जिसकी वजह से एक ही मूर्ति आपको कही बार दिखाई देती है। बहुत से श्रद्धालु यहा दर्शन करने आते है। यहा पर आपको एक अलग ही मन की शांति का अनुभव होता है।
#7 हर की पौड़ी (Haridwar Me Ghumne Ki Jagah Har Ki Poudi)
हर की पौड़ी हरिद्वार का पवित्र स्थान माना जाता है और यह सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल भी है। इस जगह के बारेमे कहा जाता है की जब समुद्र मंथन हुआ था तब अमृत की कुछ बुँदे इस जगह पर गिरी थी इसीलिए यहा पर कही सारे लोग स्नान करके अपने अनजाने मे हुए पापों से मुक्ति पाने और मोक्ष प्राप्ति करने आते है। इसके साथ ही यहा के गंगा नदी के तट पर होने वाली महाआरती का नजारा भी देखने लायक होता है, जिसको देखने के लिए भारी संख्या मे श्रद्धालु आते है। कुंभ का मेला भी इसी जगह पर आयोजित कीया जाता है।
#8 हरिद्वार का प्रसिद्ध कुंभ मेला (Haridwar Me Ghumne Ki Jagah Kumbh Mela)
हरिद्वार मे सबसे ज्यादा श्रद्धालु की भीड़, गंगा स्नान, पवित्रता इस सबका संगम हरिद्वार के इस प्रसिद्ध कुंभ मेले मे होता है। हर बारह वर्ष के बाद यहा कुंभ का मेला आयोजित कीया जाता है, जिसमे करोड़ों लोगों की भीड़ इस मेले को देखने आती है। इस मेले को भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग इस मेले को देखने आते है। यहा का अद्भुत दृश्य को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
#9 हरिद्वार का धार्मिक स्थल चंडी देवी मंदिर
हरिद्वार मे बहुत से मंदिर उपलब्ध है, जिनमे से चंडी देवी मां का मंदिर है, जो नील पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर से भी जुड़ी हुई एक पौराणिक कथा है, जिसमे कहा जाता है की शुभ और निशुंभ नाम के दो राक्षस थे। इस दो राक्षस ने धरती पर बहुत प्रलय मचाया था और इनको कोई भी भगवान हरा नहीं पाया था। तब सभी भगवानों ने मां चंडी को खंब रूप धारण करके उन दो राक्षसों का वध करने का आग्रह किया था।
तब मां चंडी ने इस जगज पर विराजमान होकर उन दोनों राक्षस का वध किया था। यह मंदिर मां चंडी देवी को समर्पित है। इस मंदिर मे आकार श्रद्धालु को शांति का अनुभव होता है।
#10 हरिद्वार का पतंजलि योगपीठ
यह भारत का सबसे बड़ा आयुर्वेद और योग संस्थान की लिस्ट मे शामिल है। इस जगह का नाम योग के खोजकर्ता ऋषि पतंजलि के नाम पर इस संस्थान का नाम रखा गया है। अगर आपको योग करना पसंद है तो आप इस जगह पर जा सकते है। इस जगह पर लोग आयुर्वेदिक दवाईया और और जांच के लिए यह आते है। इस जगह पर रहने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
हरिद्वार कैसे पहुचे (How To Reach Haridwar)
हरिद्वार भारत मे उत्तर बसा हुआ एक खूबसूरत धार्मिक स्थल है। इस जगह पर पहुचना है तो आप हवाई जहाज, बस और ट्रेन से पहुच सकते है। हरिद्वार के पास का हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है। इसके अलावा आप बस से भी सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुच सकते है और ट्रेन से भी एक्स्प्रेस ट्रेन पकड़के पहुच सकते है।
हरिद्वार के फोटो (Image Of Haridwar Uttarakhand)

हरिद्वार के प्रसिद्ध भोजन (Famous Food Of Haridwar)
हरिद्वार मे प्रसिद्ध भोजन की बात करे तो यहा आप आलू पूरी, भरवा पराठा, छोले भटूरे, कुल्फी, कचोड़ी, आदि जैसे फूड आपको हरिवर मे देखने को मिलेंगे। जिनको खाने का आनंद आप उठा सकते है।
हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क
हरिद्वार मे घूमने जाना चाहते है और निशुल्क रहना चाहते है तो यहा पर ऐसे बहुत से आश्रम है जहा आप बिना पैसे दिए फ्री मे रह सकते है। जिनमे शांतिकुंज आश्रम मे फ्री मे रह सकते है। इस आश्रम मे आपको खाने के साथ रहने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा प्रेम नगर आश्रम मे भी निशुल्क रह सकते है। कुछ का मानना है की इस आश्रम मे एक रात रुकने के 50 रुपये लिए जाते है।
इसके अलावा यहा बहुत से आश्रम उपलब्ध है जहा आप 50 से 100 रुपये मे रूम बुक करके रह सकते है। किसी किसी धर्मशाला में बिना पैसों के भी रह सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख मे हरिद्वार में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसके बारेमे जाना है। अगर आप हरिद्वार घूमने के लिए जाते है तो आप हरिद्वार मे इन जगहों पर घूमने का अनुभव हमारे साथ कमेंट्स मे शेयर कर सकते है। तो आपको Haridwar Me Ghumne Ki Jagah के बारेमे जानकर कैसा लगा हमे कमेंट्स मे बताए।
FAQ
Que: हरिद्वार घूमने का कितना खर्चा लगेगा?
Ans: अगर आप हरिद्वार में घूमने की सोच रहे है और होटल मे रह रहे है तो आपको यहा घूमने और होटल मे 2 दिन का खर्च 4 से 5 हजार रुपये तक आ सकता है।
Que: हरिद्वार की सबसे फेमस चीज क्या है?
Ans: हरिद्वार मे गंगा आरती बहुत प्रसिद्ध है जिसे हर की पौड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा चंडी देवी मंदिर, कुंभ मेला, मनसा देवी मंदिर, राजाजी नैशनल पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क, आदि जैसे बहुत से स्थान बहुत फेमस है।
Que: हरिद्वार मे कहा ठहरे?
Ans: अगर आपको हरिद्वार मे फ्री मे रहना है तो आप शांतिकुंज आश्रम मे या किसी धर्मशाला मे ठहर सकते है। इसके अलावा आप यहा के होटल मे रूम लेकर भी ठहर सकते है।
Que: हरिद्वार घूमने का उचित समय क्या है?
Ans: हरिद्वार मे घूमने का सही समय सितंबर महीने से लेकर जून महीने तक सही माना जाता है।
यह भी पढे:-