Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

[5 तरीके] HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare 2023 | 2023 में एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें

HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare 2023: पहले के जमाने में बैंक में कोणसा भी काम करना हो बैंक में जाना पड़ता है। लेकीन अब डिजिटल दुनिया होने की वजह से बैंक की पूरी जानकारी घरमे ही पता कर सकते है। बैंक में कितने पैसे है वो भी हम घरमे ही स्मार्टफोन के माध्यम से पता कर सकते है। अगर आपका HDFC Bank में खाता है तो आप इसके नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग से बहुत सारे काम घर पे ही मोबाईल से कर सकते है, जैसे Customer ID पता करना, बैंक बैलन्स चेक करना। तो आज हम आपको इस लेख में एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें इसके बारेमे बताने वाले है। तो चलिए जानते है HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare के बारेमे पूरी जानकारी लेते है।

एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें (HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare 2023)

अगर आपका HDFC Bank में खाता है और आप घर बैठे HDFC Bank Customer ID पता करना चाहते है तो यह बहुत आसान है। यह एक ऐसी आइडी होती है जिसके माध्यम से आप अपने खाते की सारी जानकारी ले सकते है। यह आइडी आपकी एक तरह को बैंक में पहचान होती है और यह सबकी Unique ID होती है। इस आइडी के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे बैंक के काम घर पर कर सकते है। लेकीन किसी कारण हम यह Customer ID भूल जाते है और इसको बिना बैंक जाए पता करना चाहते है तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस लेख में HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare इसके बारेमे पूरी जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

HDFC Bank Customer ID पता करने के 5 तरीके है, जिसके बारेमे हमने नीचे बताया है। आप इनमे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से HDFC Bank Customer ID पता कर सकते है। आइडी चेक करने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके है। तो चलिए जानते है HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare के बारेमे।

#1 HDFC Bank Official Website से Customer ID पता करने का तरीका

  • ऑनलाइन माध्यम से HDFC Bank Customer ID पता करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाईट www.hdfcbank.com पर जाना होगा।
  • उसके बाद वहा आपको Login सेक्शन में Net Banking पर क्लिक करना होगा या आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने भी जा सकते है।
  • अब इस पेज पर जाने के बाद आपको Forget Customer ID पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे मांगी हुई सारी जानकारी अच्छेसे भर दीजिए और कैपचा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • अब बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा भेजा OTP आएगा।
  • उस OTP को ओटीपी के सेक्शन में भर देना है।
  • अब आपके सामने आपकी Customer ID देखने को मिल जाएगी।

#2 Passbook के माध्यम से Customer ID पता करने का तरीका

अगर आप अपनी HDFC Bank Customer ID भूल गए है और अब HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare इस बात से चिंतित हो रहे है तो आप अपने बैंक के पासबुक के माध्यम से आसानी से Customer ID पता कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले पासबुक लेनी है और उसमे पहले पेज को ओपन करके वहा आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, अड्रेस लिखा होगा। वही पर बैंक की Customer ID भी लिखी होती है।

#3 Welcome Letter से एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें

वेलकम लेटर बैंक तब भेजती है जब आप अपना बैंक खाता HDFC Bank में ओपन करते है। अगर आपने हाल ही में अपना बैंक अकाउंट ओपन किया है तो आपको बैंक के तरफ से एक Welcome Letter आपके रजिस्टर ईमेल और मोबाईल क्रमांक पर आया होगा। उसमे आपके अकाउंट की Customer ID भी लिखी होती है।

#4 Check Book द्वारा HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare

अगर आपने अपने HDFC बैंक के खाते के लिए चेक बुक बना ली होगी तो उसमे भी अपकी कस्टमर आइडी हर चेक और चेक बुक के पहले पेज पर लीकहो होती है। इसके लिए आप अपनी चेक बुक को चेक करे।

#5 Customer Care नंबर से HDFC बैंक की कस्टमर आइडी पता करे

अगर आपको कही से भी HDFC Bank की कस्टमर आइडी पता नहीं हुई हो और आप बैंक में नहीं जाना चाहते है तो आप HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 पर काल करके भी Customer ID को पता कर सकते है। इसमे आपको कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके आपको जवाब देना होगा, जैसे आपका नाम, पता, बैंक खाता नंबर।

इसके अलावा आप HDFC Bank के ब्रांच में भी जाकर अपना अकाउंट की Customer ID पता कर सकते है। इसके लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच मे या आपका जिस ब्रांच में खाता है वहा जा सकते है।

HDFC Bank Customer ID कितने अंकों की होती है

आपका HDFC Bank में खाता है तो आपको बैंक के तरफ से एक Customer ID के बारेमे बताया जाता है पर आप उसपर ध्यान नहीं देते और भूल जाते है। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको Customer ID एचडीएफसी बैंक के पासबुक पर लिखी होती है। यह आइडी 16 अंकों की होती है, जिसे देखकर आप आसानी से अपनी आइडी को पहचान सकते है।

एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें – विडिओ (HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare Video)

Video Credit: SSM Smart Teck YouTube Channel

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें इसके बारेमे जानकारी ली है। इसमे हमने आपको एचडीएफसी बैंक की कस्टमर आइडी को पता करने के लिए 5 तरीके बताए है। यह तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन है, जिनसे आप आसानी से अपनी कस्टमर आइडी को पता कर सकते है। तो आपको यह HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare की जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट्स में बताए और पोस्ट को शेयर करे।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment