देश मे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक कंपनी हीरो की है, जिसके बाइक्स देश मे मध्यम वर्ग के लोग खरीदते है। पर अब हीरो के ग्राहकों के लिए कंपनी ने बड़ा झटका देकर उनकी एक पसंदिता बाइक को बंद कर दिया है और ऑफिसियल वेबसाईट से भी हटा दिया है। हीरो कंपनी ने ग्राहकों की मनपसंद बाइक पैशन प्रो को डिसकंटीन्यू कर दिया है। लेकिन ग्राहकों के लिए यह अच्छी बात है की वो पैशन प्लस और पैशन एक्सटेक को खरीद सकते है। कंपनी ने सिर्फ प्रो मॉडल को हटा दिया है। कंपनी ने प्रो मॉडेल को हटाने के लिए अब तक ऑफिसियल अनाउन्स्मेन्ट नहीं किया है।
85,000 रुपये की किंमत मे मिलती थी पैशन प्रो
पैशन प्रो की किंमत एक्स शोरूम मे 85 हजार रुपये मे मिलती थी। इसमे दो ट्रिम्स ड्रम और डिस्क दिए जाते थे। इस बाइक मे 113.2cc का सिंगल सिलेंडर मोटर वाला इंजन दिया जताया था, जिसेम 9.02bhp पावर और 9.89Nm का टॉर्क जनरेट करती थी।
पैशन प्लस बाइक के बारेमे
अगर हम पैशन प्लस बाइक की बात करे तो इसमे छोटा 97.2cc का इंजन मिलता है, जिसमे 7.91bhp का पावर और 8.05Nm का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही पैशन प्लस मे सेमी-डिजिटल क्लस्टर मिलता है। इसमे एक USB चार्जिंग पोर्ट मिलेगा और साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसेर भी मिलेगा। इस बाइक की एक्स शो रूम की किंमत की बात करे तो 76,301 रुपये है।
पैशन एक्सटेक का टॉप मॉडेल
पैशन एक्सटेक मे पैशन प्रो वाली ही मोटर और हार्डवेयर मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक मे LED हेडलाइट और एक फूल डिजिटल कंसोल दे रखा है। इसके साथ ही बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है, जिसकी वजह से आप कॉल और एसएमएस अलर्ट मिलेगा। इस बाइक मे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है, जिससे आप ईमर्जन्सी मे अपने फोन को चार्ज भी कर सकते है। साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसेर के साथ इस बाइक की एक्स शोरूम की किंमत 80,038 रुपये है।
यह भी पढे:-