Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Highest Waiting Period SUV: एसयूवी कारों मे सबसे ज्यादा वेटिंग में रहने वाली कार मे क्या खास बात है जानिए

Highest Waiting Period SUV: देश मे कही सारे कार निर्माता कंपनी है, जो कन्टिन्यू नई नई कारों को लॉन्च करते रहते है। लेकिन इन कारों के प्रोडक्शन मे तय समय से भी ज्यादा का समय लगता है और ग्राहकों के पास जल्दी कार की डिलवरी नहीं हो पाती है। जीन कारों की एक या दो महीने बाद डिलीवर होने वाली होती है उनकी वेटिंग को और भी आगे बढ़ाया जाता है। यह सब सेमीकंडक्टर चिप संकट की वजह से होता है, जिसका असर ग्राहकों पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आखिरकार कारों की वेटिंग पीरीअड इतना क्यों बढ़ जाता है।

Highest Waiting Period SUV

अगर आप नई कार खरीदते है तो आपको इसके लंबे वेटिंग पिरेड के बारेमे पता ही होगा। जो भी आपकी मनपसंद नई कार होती है उसकी डिलीवरी के लिए लंबे समय का वेटिंग पीरीअड (Highest Waiting Period SUV) दिया जाता है। इस वजह ए हमे बहुत समय तक नई कार आने का इंतजार करना पड़ता है।

Highest Waiting Period SUV के लिस्ट मे हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा और ब्रेजा, किया कारेंस और सोनेट, टोयोटा कंपनी की अर्बन क्रूजर हाई राइडर और इनोवा हाई क्रॉस और महिंद्रा एण्ड महिंदा कंपनी की एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो और थार जैसी गाड़िया खरीदने जाओ तो बहुत लंबा समय का वेटिंग पीरीअड दिया जताया है, जिसमे गाड़ी आने को बहुत ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ता है। तो चलिए जानते है कोनसे कंपनी के कारों को सबसे ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ता है।

हुंडई एंड किया

सबसे ज्यादा वेटिंग पीरीअड किया और हुंडई के कारो मे देखने को मिल रहा है। हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा भारतीय बाजार मे बिकने वाली कार क्रेटा के लिए इस महीने 8 महीने की वेटिंग पीरीअड देखने को मिला है। वही किया कंपनी के कारों की बात करे तो 7 सीटर वाली किया कारेंस के लिए 11 महीनों की वेटिंग पीरीअड देखने को मिली है और सोनेट के लिए 9 महीने की देखने को मिली है।

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू मे 998cc का एक पावरफूल इंजन मिलता है। जिसमे यह कार पेट्रोल औ डीजल दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट मे उपलब्ध है। यह कार लगभग 17.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। कार की शुरुवात किंमत एक्स शोरूम की बात करे तो यह 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकीन ग्राहक जब खरदीने जाते है और बुकिंग करते है तो Hyundai Venue के बुकिंग के बाद लगभग 7 महीनों का इंतजार करना पड़ता है।

Kia Sonet

अगर आप Kia Sonet कार को खरीदने की सोच रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की इस कार की डिलीवरी के लिए कम से कम 11 महीने का इंतजार करना पड सकता है और यह समय आगे बढ़ भी सकता है। यह कार 1.2 लीटर नैचुरियली एसपिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर का डीजल और 1.0 लीटर का टरबों पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देखने को मिलते है। इस कार मे ट्रांसमिशन के ऑप्शन मे मैनुअल, आईएमटी आउट ऑटोमैटिक देखने को मिलेंगे। किंमत की बात करे तो Kia Sonet की एक्स शो रूम मे शूरवाती किंमत 7.49 लाख रुपये से होती है।

Mahindra XUV700

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी अच्छी गाड़िया लेकर आ रही है। उनमे से ही एक फेमस कार Mahindra XUV700 है। ग्राहकों को सबसे ज्यादा वेटिंग इस कार के लिए करना पड़ सकता है। इस कार की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 21 महीने का लंबा वेटिंग पीरीअड दिया जाता है। इस कार मे 2.2 लीटर का टरबों चार्ज्ड डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टरबोंचार्ज्डपेट्रोल इंजन यह दोनों विकल्प दिए जाते है। इंजन के पावर की बात करे तो यह 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment