देश में ऐसी कही कंपनियां है जो स्कूटर को लॉन्च करती है, पर इन सब मे सबसे ज्यादा पसंद Honda कंपनी की Activa Scooter को पसंद किया जाता है। हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इंडियन मार्केट में अपनी फेमस Activa Scooter का लिमिटेड एडीशन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जो देखने मे बहुत खूबसूरत है नए फीचर्स भी जबरदस्त है। तो चलिए जानते है इस स्कूटर के बारें में।
लिमिटेड वेरिएंट में मिलते है दो न्यू कलर (Honda Activa Limited Variant)
कंपनी ने होंडा एक्टिवा के लिमिटेड वेरिएंट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमे एक मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और एक पर्ल सायरन ब्लू कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने इस वेरिएंट के बॉडी पैनल एमम ब्लैक क्रोम एक्सेंट और लाइंस को जोड़ा है। यह स्कूटर लिमिटेड वेरिएंट मे काफी खूबसूरत दिखाई देती है, जिसे देख कोई भी आकर्षक हो सकता है।
Yamaha FZS के धुल चटाने लॉन्च हुई Pulsur की यह नई बाइक
मिलता है यह इंजन पावरट्रेन
कंपनी ने इसमे इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमे कंपनी 109.51cc का सिंगल सिलेंडर वाला पावरफूल इंजन देती है, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ उपलब्ध है। इसमे कंपनी ने BS6 OBD2 के साथ अपडेट किया है। यह इंजन 7.37bhp की पावर और 8.90Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
मिलती है इतनी किंमत में (Honda Activa Limited Variant Price)
होंडा कंपनी एक्टिवा के लिमिटेड वेरिएंट को ग्राहकों के बजट में ही पेश किया है। इसके स्टैन्डर्ड वर्जन की किंमत 76,234 रुपये एक्स शोरूम में है और इसके DLX वर्जन की किंमत 78,734 रुपये एक्स शोरूम में है। इसके साथ ही इसका H-स्मार्ट वेरिएंट 82,234 रुपये एक्स शोरूम के किंमत में मिलता है।
यह भी पढे:-
- Honda की लॉन्च हुई सबसे धांसू कार, डिजाइन चुरा लेगी दिल, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
- Maruti ने लॉन्च की Alto 800 से भी खूबसूरत कार, कम किंमत में मिलता है 34 का माइलेज
- 240KM की रेंज के साथ धमाल मचाने आ रही है Hero की नई Electric Bike
- TVS को पछाड़ने Ola नें प्रदर्शित की Diamondhead Electric Super Sport Bike