Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda CB200X Bike: लॉन्च हुई होंडा की स्पोर्टी लुक वाली जबरदस्त बाइक, किंमत है 1.50 लाख से भी कम

Honda CB200X Bike: होंडा कंपनी दु चाकी वाहन के लिए बहुत प्रसिद्ध है। कंपनी स्कूटर और बाइक का निर्माण करती है बेचती है। अब कंपनी अपनी नई बाइक Honda CB200X Bike को मार्केट में OBD2 नॉर्मस के हिसाब से लॉन्च किया है। इस कंपनी एक स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन दिया है। इसके साथ ही किंमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी किंमत 1.50 लाख से भी कम रखी है। तो चलिए जानते है Honda CB200X Bike के फीचर्स, किंमत, माइलेज और इंजन के बारेमे।

Honda CB200X Bike

होंडा कंपनी बाइक और स्कूटर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। कंपनी ने इसमे OBD2 नॉर्मस इंजन के साथ मार्केट मे लॉन्च किया है और एक नया स्टाइलिश स्पोर्टी लुक दिया है। कंपनी ने इस बाइक मे एक दमदार पावरफूल इंजन दिया है। तो चलिए जानते है Honda CB200X के स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।

Honda CB200X के फीचर्स

नई Honda CB200X के फीचर्स की बात करे तो इसमे कंपनी ने नक्कल गार्ड-माउंटेड LED टर्न इन्डिकेटर्स मिलते है। इसके साथ ही इसमे फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्पिडोमीटर, गियर पोजीशन इन्डिकेटर, बैटरी वॉल्टमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, फूल एलईडी हेडलाइट, USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्कस सस्पेंशन, स्प्लीट सीट, सिंगल चैनल ABS, डुअल पेटल डिस्क ब्रेक, फूल डिजिटल मीटर, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्विच, हैजार्ड बटन, हैंड गार्ड, आदि जैसे फीचर्स मिलते है।

इसके साथ ही इस 2023 के Honda CB200X बाइक मे अगर बाइक में कोई खराबी आती है तो बाइक के पैनल पर वार्निंग अलर्ट देता है। सेफ़्टी का ध्यान देते हुए कंपनी ने इसमे सिंगल चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक का सेटअप दिया है। इसके साथ ही बाइक में स्लीपर क्लच दिया है, जिससे गियर शिफ्टिंग का अनुभव अच्छा होता है।

यह भी पढे:- 300KM की रेंज के साथ लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, किंमत देख चौक जाओगे

Honda CB200X का इंजन

कंपनी इस नई बाइक में 184.4cc का 4 स्ट्रोक वाला इंजन दिया है, जो सिंगल सिलेंडर BS7 OBD2 PGM-FI दिया है। यह इंजन पहले के मुकाबले और भी ज्यादा ईको फ़्रेंडली है। इंजन की ताकत की बात करे तो 8500 RPM पर 17bhp की पावर और 6000 RPM पर 15.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Honda CB200X की किंमत

2023 Honda CB200X बाइक की किंमत की बात करे तो यह मार्केट में 1,46,999 लाख रुपये एक्स शोरूम किंमत पर मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक को लेने के बाद 10 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। जिसमे 3 साल की स्टैन्डर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी दे रही है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment