जून महीने मे बाइक की सेल की रफ्तार बढ़ाने के लिए होंडा ने लॉन्च किया सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda Shine का सस्ता संस्करण। इसके साथ ही इस Shine 100cc को 30 जून तक के लिए ऑफर मे लगा दिया है। ग्राहकों के लिए सस्ती बाइक खरीदने के लिये है सबसे अच्छा मौका।
सिर्फ 1 रुपये है प्रोसेसिंग फी
अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे है और आप होंडा शोरूम मे जाकर खरीदना चाहते है तो वही बैठे बैठे Honda Shine 100cc का फाइनैन्स करके देंगे और आपसे सिर्फ 1 रुपये प्रोसेसिंग फी लेकर आपको बाइक डी जाएगी।
अड्वान्स ईएमआई देना नहीं पड़ेगा
हम जब भी बाइक खरीदने जाते है तो फाइनेंस कंपनी हमसे 1 या 2 रुपये मासिक किश्त के हिसाब से एडवांस मे लेती है। पर आप होंडा के शोरूम मे जाते है और बाइक खरीदते है तो आपसे ज्यादा का अड्वान्स ईएमआई नहीं लिया जाएगा।
इतनी सस्ती है होंडा की यह बाइक
Honda Shine 100cc बाइक मे 75 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 82 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस बाइक की किंमत देखकर भी आप हैरान हो जाओगे।
होंडा शाइन 100सीसी बाइक की किंमत की बात करे तो आप सिर्फ 62900 रुपये शोरूम के भाव मे खरीद सकते है। इसके साथ ही कही सारे कार्ड पर ऑफर भी चलते रहते है, जिसकी वजह से आपको 5000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल सकता है।
सब ऑफर को मिलाते है और 5000 रुपये का डिस्काउंट पकड़ते है तो आपको यह Honda Shine 100cc सिर्फ 57900 रुपये मे शोरूम मे मिल जाएगी।
यह भी पढे:-