होंडा कंपनी की नई जनरेशन वाली कार अकॉर्ड (Accord) को अब आन्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पहले यह कार सिर्फ अमेरिका बाजार में ही लौनक हुई थी। यह 11वी जनरेशन की Honda Accord है जो अब जापान के बाजर में भी उपलब्ध होने वाली है। इस कार को सिर्फ हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही लॉन्च किया जानेवाला है। तो चलिए जानते है इस कार के बारेमे।
Honda Accord को मार्केट में कई कलर में लॉन्च किया जाएगा और इसके 18 इंच अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे। कार के केबिन मे भी कही सारे चेंज देखने को मिल रहे है। इस कार को सिर्फ 2.0 लीटर NA 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में बेचा जाएगा।
यह इंजन 184PS की पावर और 315Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। लेकीन इसका खुलासा अबतक ऑफिसियली नहीं हुआ है। जापान बाजार में होंडा आकॉर्ड नए नए वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगी। जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आएगी और फीचर्स भी दमदार देखने को मिलेंगे।
Honda Accord के फीचर्स की बात अकरे तो इसमे 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलती है। इसके साथ ही इसमे 10.2 इंच का ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 11.5 इंच का हेड अप डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ Honda सेन्सिंग 360 ADAS सिस्टम भी दी गई है।
यह भी पढे:-
- Maruti ने लॉन्च की Alto 800 से भी खूबसूरत कार, कम किंमत में मिलता है 34 का माइलेज
- 240KM की रेंज के साथ धमाल मचाने आ रही है Hero की नई Electric Bike
- TVS को पछाड़ने Ola नें प्रदर्शित की Diamondhead Electric Super Sport Bike
- लॉन्च हुई TVS की एडवांस फीचर्स वाली नई बाइक, जानिए किंमत और माइलेज
- देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली इस स्कूटर का लिमिटेड वेरिएंट हुआ लॉन्च