Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

EPFO Nomination: PF मे नॉमिनी का नाम बदलना हुआ आसान, EPFO के इन स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों मे होगा काम!

EPFO E-Nomination: अगर आप अपने PF खाते मे पहले से ऐड किए नॉमिनी का नाम बदलना चाहते है तो आप इस काम घर बैठे मोबाईल या लैपटॉप की मदत से आसानी से बदल सकते है। जब हम अपना पिएफ खाता ओपन करते है तब हाम अच्छेसे अपने नॉमिनी का नाम नहीं देते और बादमे बदल देंगे करके किसीका भी नाम दे देते है। पर आज आप अपने खाते मे नॉमिनी का नाम आसानी से बदल सकते है और आप जितनी बार चाहे उतनी बार नॉमिनी का नाम बदल सकते है। EPFO मे नॉमिनी का नाम बदलने की कोई लिमिट नहीं है और नाही इसकी कोई आखरी डेट है। आप जब चाहे तब ये काम कर सकते है। तो चलिए जानते है कैसे आप PF खाते मे नॉमिनी का नाम बदल सकते है।

क्या होता है PF खाता

PF उन लोगों के लिए होता है जो नोकरी करते है, उनको यह खाता सिक्युरिटी देने का काम करता है। इसमे जो भी नोकरी करते है उनके सैलरी का एक छोटा हिस्सा हार महीने पिएफ खाते मे जमा होता राहत है। यह जमा हुए रक्कम को पिएफ खाता धारक ईमर्जन्सी मे निकाल सकता है या ये नोकरी से रिटायर्ड होने के बाद उनको मिल जाता है। अगर पिएफ खाताधारक की मृत्य रिटायर्ड होने से पहले हो जाती है तो ऐसेंमे उनके खाते का जो भी नॉमिनी होता है उनको पिएफ मे जमा रुपये के साथ EDLI योजना के माध्यम से 7 लाख का इनशोरन्स का भी लाभ मिलता है। इसी वजह से EPFO अपने खाताधारक को नॉमिनी का नाम बदलने का पूरा हक देता है।

नॉमिनी ऐड करने से मिलेंगे यह फायदे

  • पिएफ खाते मे आप जब चाहे तब नॉमिनी को ऐड कर सकते है। इसकी कोई लास्ट डेट नहीं है और कोई लिमिट भी नहीं है।
  • EPFO खाते मे नॉमिनी ऐड करने से एक तरह से सिक्युरिटी मिलती है और आप बीमा (EDLI) जैसी योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है।
  • इससे यह भी फायदा होता है की अगर पिएफ खाताधारक की मृत्य रिटायर्ड होने के पहले हो जाती है तो खाते मे जमा हुआ सारा पैसा नॉमिनी को दिया जाता है।

घर बैठे इस तरह से नॉमिनी का नाम बदल सकते है

  • नॉमिनी का नाम बदलने के पहले आपको किसी एक ब्राउजर मे EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट www.epfindia.gov.in को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको For Employees के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अपने पिएफ खाते का UAN नंबर और पासवर्ड को भरके लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद Manage Section पर जाकर E-Nomination पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नॉमिनी की सारी डिटेल्स देनी होगी।
  • ये होने के बाद Family Details के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब Add New Button पर क्लिक करे।
  • अब आपको नॉमिनी की डिटेल्स दिखने लगेगी।
  • उसके बाद Save Nomination पर क्लिक करना है और E-sign पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके आधार कार्ड मे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको वहा दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, ऐसे आपकी E-Nomination की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment