Hyundai Stargazer कार को 6 और 7 सीटर दोनों को मार्केट मे लॉन्च किया है। इस खास तौर पर परिवार के लिए बनाया है, इसीलिए इस कार आपको अच्छी स्पेस देखने को मिलेगी। इस कार की कंपनी ने कही सारे अड्वान्स फीचर्स शामिल किए है, जिसकी वजह से यह कार और भी ज्यादा अड्वान्स लगेगी।
मार्केट मे हमेशा से ही लंबी, बड़ी और ज्यादा स्पेस वालों की डिमांड बनी ही रहती है, जिसकी वजह से Hyundai कंपनी ने Hyundai Stargazer कार को मार्केट मे लॉन्च कीया है। यह एक एमपीवी कार है जो ग्लोबल मार्केट मे पहलेसे ही उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने थायलैंड के कार के मार्केट मे इसका नया वर्ज़न लॉन्च कीया है। जिसकी किंमत थायलैंड के मार्केट मे 769,000 (थाई बात) है और इंडियन करन्सी मे इसकी किंमत 18.50 लाख रुपये के करीब होती है।
क्या खास बात है Hyundai Stargazer मे
कंपनी ने इस कार मे फॅमिली की डिमांड देखकर 6 और 7 सीटर दोनों का ऑप्शन दिया है, जिसकी वजह से ग्राहक अपने हिसाब से कार का चयन कर सकते है। इस कार के कार मे बहुत बड़ा और अच्छा स्पेस देखने को मिलता हो।
Hyundai Stargazer एमपीवी मे एक नया डिजाइन देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह कार और भी ज्यादा प्रीमियम बनाती है। इस कार के फ्रन्ट मे आपको LED बार के साथ अआकर्षित ग्रिल देखने को मिलता है।
यह भी पढे