आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताने वाले है जिसने 3 साल मे 2500% का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह शेयर मिलिट्री ट्रेनिंग और एंटी ड्रोन सोल्यूशंस उपलब्ध करने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज का है। सोमावर को कंपनी के शेयर बीएसई [अर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया और 674.75 रुपये के लेवल पर पहुच गया है। यह कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई भी है। Zen Technologies कंपनी को नए ऑर्डर और शेयर के मुनाफे की वजह से इतनी तेजी देखि जा रही है। शेयर के 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 175.50 रुपये पर है।
202 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलते ही Zen Technologies के शेयर बन गए रॉकेट
हाल ही मे कंपनी को 202 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। इस ऑर्डर को मिलने के बाद अब Zen Technologies कंपनी की ऑर्डर बुकिंग 1000 करोड़ रुपये की हो चुकी है। इसके पहले जुलाई मे कंपनि को 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।
6 गुना चढ़ा कंपनी का मुनाफा
अप्रैल-जून 2023 की तिमाही के मुनाफे के बात करे तो Zen Technologies कंपनी को लगभग 6 गुना लाभ बढ़ गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही को कंपनी को 47.13 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। पिछले साल की समान समय मे कंपनी ने 8.21 करोड़ रुपये प्रॉफ़िट बनाया था।
3 साल मे दिया 2500% का जबरदस्त रिटर्न
बीएसई पर 27 मार्च 2020 को Zen Technologies के शेयर की किंमत 25.30 रुपये थी और अब 7 अगस्त 2023 को बीएसई पर 674.75 रुपये बन चुकी है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 2567 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस साल मे कंपनी के शेयर 261 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुके है और पिछले 6 महीने की बात करे तो 235 प्रतिशत का उछाल आया है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी का IPO पहले करने वाला था कंगाल, अब कर रहा मालामाल
- ₹404 से लुढ़ककर ₹17 रुपये पर आया शेयर
- 4300% के तेजी के साथ कंपनी के शेयर 1000 रुपये पार
- 1 महीने में 39% का आया उछाल, अब कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।