Multibagger Stock 2023: ऐसे कोई-कोई स्टॉक होते है जो एक साल में पैसा डबल कर देते है। ऐसा ही एक स्टॉक Shashijit Infraprojects Ltd का है, जो पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन कार रहा है। कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे डबल करके अब 5 टुकड़ों में बटने जा रहा है। शुक्रवार को Shashijit Infraprojects Ltd के शेयर बीएसई पर 40.55 रुपये पर बंद हुए।
इस दिन होंगे शेयर के 5 टुकड़े
5 सितंबर को Shashijit Infraprojects Ltd की एक मीटिंग हुई थी, जिसमे तय हुआ की 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू सिर्फ 2 रुपये ही रह जाएगी। हालाकी इसका रिकार्ड डेट का ऐलान होने को है। Shashijit Infraprojects Ltd की AGM 30 सितंबर 2023 को रखी गई है, जिसमे रिकार्ड डेट का ऐलान हो सकता है या इसके पहले ही हो सकता है।
शेयर बाजार में कंपनी का जबरदस्त प्रदर्शन
Shashijit Infraprojects Ltd का शेयर नें शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 155 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों के पैसे डबल हुए है। बीएसई पर कंपनी के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 45.84 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 14.35 रुपए पर है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने 33000% का दिया रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
- 1 शेयर पर 33 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है ये सरकारी कंपनी, सितंबर में है रिकार्ड डेट
- इस IPO ने 2 महीनों मे पैसा किया डबल, अब कंपनी को मिला लाखों रुपये का ऑर्डर
- इस कंपनी के शेयर नें 23000% का रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बना दिया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।