Multibagger Stock: शेयर मार्केट में निवेशक हमेशा ही मल्टीबैगर स्टॉक के तलाश में रहते है और जिनको ऐसे स्टॉक मिल जाते है तो वह मालामाल बन जाते है। ऐसी ही एक कंपनी पिकैडिलि एग्रो (Piccadily Agro) लिमिटेड है, जिसके शेयर ने आज अपर सर्किट लगाकर 312.40 रुपये के भाव पर पहुचा है। इस कंपनी के शेयर में 29 सितंबर से लगतार अपर सर्किट लगा रहा है। वही इस शेयर ने 1 महीने में 200 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न आया है।
यह तेजी कंपनी के बारेमे एक अच्छी खबर आने की वजह से आई है। इस कंपनी को दुनिया की सबसे अच्छी सिंगल मॉल्ट व्हिस्की बनाने वाली कंपनी का अवॉर्ड मिला है, तबसे यह स्टॉक तेजी से भाग रहा है। तो चलिए जानते है इसके बारेमे।
1 लाख के बना दिए 12.49 करोड़ रुपये
बात करे पिकैडिलि एग्रो शेयर की तो इस कंपनी ने लंबे समय तक निवेश करने वाले इन्वेस्टर को करोड़पति बना दिया है। साल 1997 में यह शेयर 25 पैसे के भाव पर मील रहा था, जो अब बढ़कर 17 अक्टूबर 2023 को 312.40 रुपये के भाव पर पहुचा है। अगर किसी निवेशक ने साल 1997 में 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू वर्तमान में 12.49 करोड़ रुपये होती।
पिछले पांच साल में दिया 2295% का रिटर्न
कंपनी का शेयर लगतार तेजी से बढ़ता ही आ रहा है। 17 ऑक्टोबर 2018 को पिकैडिलि एग्रो का शेयर 14 रुपये के आसपास था, जो अब बढ़कर वर्तमान में 312.40 रुपये पर पहुच गया है। इस दौरान इस शेयर ने 2295% का रिटर्न दिया है।
वही पिछले 6 महीने में यह शेयर 554 प्रतिशत तक उछला है। वही इस साल की शुरुवात से अबतक उस शेयर ने 609 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 693 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- रेलवे के स्टॉक ने बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली, 6 महीने में दिया 200% का तगड़ा रिटर्न
- 2 साल में 3000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- ₹10 का शेयर ₹468 बन गया, तीन साल में 4,475% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- शुगर कंपनी के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 6 साल के हाई पर पहुचे चीनी भाव
- रेलवे कंपनी के शेयर में आई रॉकेट जैसी तेजी, मिला 419 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर