Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Indian Railways: क्या आप जानते है रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछे होते है नुकीले पत्थर, यहा जानिए इसका जवाब

Indian Railways Interesting Facts: आजकल बहुत से यात्री, प्रवासी ट्रेन से प्रवास करते है। पर ऐसे बहुत से लोग है जिनको रेल्वे के बारेमें कही बाते ऐसी होती जिनका पता नहीं होता। जैसे की आपने बहुत बार नोटिस किया होगा की रेल्वे ट्रैक पर पटरियों के नीचे नुकीले पत्थर दिखाई देते है, पर उनको ऐसे क्यों बिछाया जाता है इसके बारेमे पता नाही होता। इन पत्थरों को हर जगह बिछे हुए देखेंगे, जहा जहा ट्रेन की पटरी होगी वहा तक रहते है। अगर आपको नहीं पता की रेल्वे ट्रैक पर क्यों बिछे होते है नुकीले पत्थर तो हम आपको आज इस लेख में जानकारी देने वाले है।

यह है रेल्वे ट्रैक को बनाने की प्रक्रिया

रेलवे ट्रैक का निर्माण करते है बहुत दिमाग लगाकर इसको बनाया गया है। सबसे पहले ररेलवे की पटरियों के नीचे लंबे कान्क्रीट के प्लेट बिछाते है, जिसे स्लीपर भी कहते है। इन स्लीपर के नीचे पत्थर को डालते, जिन्हे ब्लास्ट कहते है। इसके भी नीचे दो प्रकार की अलग अलग मिट्ठी को अच्छेसे सेट करके डाला जाता है। जब ट्रेन इस रेलवे ट्रैक से जाती है तब यह स्लीपर और पत्थर ही होते है ओ ट्रेन का भार संभाल लेते है।

यह कारण होता है नुकीले पत्थर लगाने का

अगर बात करे ट्रेन की तो इसका वजन लाखों किलो में होता है, जिसकी वजह से ट्रेन अगर पटरी से गुजरेगी तो इसमे बहुत कंपन और शोर होगा। इसी कंपन को रोकने के लिए नुकीले पत्थर का इस्तेमाल किया जाता है। अगर सीधे बात कही जाए तो यह पत्थर ट्रेन से होने वाले कंपन को शोक लेती है और इसे शोर कम होता है। अगर नुकीले पत्थरों की जगह अगर गोल चिकने पत्थर रखे तो यह फिसल सकते है, इसीलिए नुकीले पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है।

बारिश में काम आते हैं यह पत्थर

रेल्वे ट्रैक पर बिछे हुए यह नुकीले पत्थर बारिश में बहुत काम आते है। यह पत्थर बारिश में रेलवे ट्रैक को डूबने से बचाते है और ट्रैक को फैलाने से भी बचाते है। इसके साथ ही नुकीले पत्थरों की वजह से ट्रैक पर पेढ-पौधे भी नहीं उगते। इन पेढ-पौधों की वजह से ट्रेन को चलाने में दिक्कत होती है। अगर यह नुकीले पत्थर रेल्वे ट्रैक पर बिछे रहे तो बारिश का पानी ट्रैक पर ना रुककर सीधा जमीन के नीचे चला जाता है।

5/5 - (1 vote)
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment