Infinix Zero 30 5G: इंफीनिक्स कंपनी अपना नया ज़ीरो सीरीज वाला फोन को लॉन्च करने की तयार कर रही है। जिसको Infinix Zero 30 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर लॉन्च लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग के बाद नए इंफीनिक्स जीरो 30 5जी के बहुत से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए है, जिसकी डिटेल्स है आपको इस लेख मे देने वाले है। तो चलिए जानते है।
Infinix Zero 30 5G की लिस्टिंग
इंफीनिक्स के इस नए स्मार्टफोन की लिस्टिंग गूगल प्ले कंसोल पर कर दी है, जिसमे सामने आया है की यह 1080*2400 पिक्सेल रिजॉलुशन वाली डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 480पी डेंसीटी की होगी। इसके साथ ही Infinix Zero 30 5G एंड्रॉइड 13 पर वर्क करेगा।
Infinix Zero 30 5G रैम और स्टोरेज
लिस्टिंग मे नए Infinix Zero 30 5G Smartphone मे 8GB रैम दी जा सकती है और इसमे स्टोरेज भी अच्छा देखने को मिल सकता है।
Infinix Zero 30 5G प्रोसेसर
स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो यह मीडियाटेक डाइमेनसीटी 1100 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। बात तो यह है की यह प्रोसेसर मिडीयाटेक डाइमेनसीटी 8020 नाम के साथ मार्केट मे लॉन्च किया जा सकता है।
Infinix Zero 30 5G ग्राफिक्स
मोबाईल के ग्राफिक्स की बात करे तो Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन मे 9X ARM Mali G77 GPU दिया जा सकता है।
यह भी पढे:-