IPL 2023: रविवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मे कडा मुकाबला हुआ, जिसको फाप की कप्तानी मे मुंबई इंडियन से मुकाबला जीता। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसकी वजह से उनका फैसला सही साबित हुआ और बँगलोर की टीम ने मुंबई के टीम को 8 विकट से हराकर आईपीएल 16वे सीजन की पहली जीत को अपने नाम किया है। इस जीत का जश्न आरसीबी पूरी टीम ने ड्रेसिंग रूम मे जाकर साथमे थीम सॉन्ग को गाकर मनाया है और इसको सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आरसीबी टीम ने मनाया जश्न
आईपीएल 2023 मे मुंबई और बँगलोर का यह पहला मुकाबला था, जिसको कप्तान फाफ ने और विराट कोहली ने मिलकर अपने नाम जीत हासिल की है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अर्धशतक बनाया। टॉस मे आरसीबी जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया, उसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर मे 171 रन बनाए और 7 विकेट हुए। मुंबई को जवाब देते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर और 2 विकेट करके 172 रन बनाया और पहली जीत अपने नाम कर दिया।
इस जश्न को मानते हुए पूरी टीम ने ड्रेसिंग रूम मे जाकर आरसीबी का थीम सॉन्ग गाया और विडिओ को सोशल मीडिया पर शेयर किया।