Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPO News: 15 सितंबर को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 87 से 92 रुपये है प्राइस बैंड, जानिए पूरी जानकारी

IPO News: दोस्तों आज हम आपको ऐसे आईपीओ के बारेमे बताने वाले है, जो इसी महीने में ओपन होने वाला है। इस समय ऐसी बहुत सी कंपनिया है, जो प्राइमेरी मार्केट से पैसा जुटा रही है। अब इसमे एक और नई कंपनी Cellecor Gadgets Limited भी शामील हो रहा है और अपना एक आईपीओ की प्राइस बैंड के साथ घोषणा कर दी है। इस कंपनी का IPO 15 सितंबर 2023 को ओपन हो रहा है।

Cellecor Gadgets Limited आईपीओ का प्राइस बैंड

कंपनी ने जानकारी दी है की, आईपीओ का प्राइस बैंड 87 से 92 रुपये तय किया है। कंपनी ने इस आईपीओ का लॉट साइज़ 1200 शेयरों का रखा है। अगर किसी निवेशक को इस आईपीओ में निवेश करना हइगा तो उनको 1200 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा। Cellecor Gadgets Limited के आईपीओ का साइज़ 50.77 करोड़ रुपये का होने वाला है।

GMP के बारेमे

कुछ एक्सपर्ट ग्रे मार्केट में नजर रख रहे, जिनके मुताबिक Cellecor Gadgets Limited का आईपीओ 20 रुपये के भाव पर उपलब्ध होगा और कंपनी इसकी लिस्टिंग 112 रुपये के आसपास कर सकती है। इन शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर और लिस्टिंग 28 सितंबर को की जा सकती है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment