IPO News Updates: पिछले कुछ दिनों से एसएमई कंपनियों के IPO मे शेयर मार्किट मे धूम मचा दिया है। आज हम ऐसे ही एक आईपीओ जील ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (Zeal Global Services Ltd IPO) के बारेमे बताने वाले है, जो आज 28 जुलाई 2023 मे ओपन हुआ है।
इस आईपीओ मे सबस्क्राइब करने के लिए निवेशकों के पास 1 अगस्त 2023 तक का समय है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 103 रुपये प्रति शेयर है।
Zeal Global Services Ltd आईपीओ से 36.46 करोड़ जमा करने का प्रयास कर रही है। इस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का एक लॉट साइज़ तय किया है, जिसमे निवेशकों को 1,23,600 रुपये निवेश करना होगा।
इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 9 अगस्त 2023 को होने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त 2023 को किया जाने वाला है। Zeal Global Services Ltd आईपीओ के लिस्टिंग के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घट जाएगी, जो 100 फीसदी से 73.40 फीसदी हो जाएगी।
यह भी पढे:-
- कंपनी का स्टॉक हो तो ऐसा, 6 महीने मे पैसा डबल करके आज 20% का लगाया अपर सर्किट
- 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 6 रुपये का डिविडेंड़ देने का किया ऐलान
- 26 जुलाई को आ रहा है इस कंपनी का IPO, दाव लगाने का है सही मौका
- इस छोटी कंपनी को बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से शेयर उड़ रहे है
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।