IPO Updates: जो भी निवेशक आईपीओ मे पैसे लगाते है उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech IPO) का आईपीओ 4 अगस्त को खुल रहा है। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड की घोषणा सोमवार को की है। इसका प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये का तय हुआ है। आपको बता दे की इस कंपनी ने राकेश झुनझुनवाला ने भी पैसा लगाया था। उनके निधन के बाद अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो मैनेज करती है।
Concord Biotech IPO की संपूर्ण जानकारी
4 अगस्त को कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ आ रहा है। इस आईपीओ की मुदत 8 अगस्त तक है। इस आईपीओ के मदत से कंपनी 1550.52 करोड़ रुपये जमा करना चाहती है। Concord Biotech IPO को 35 प्रतिशत रिटेल निवेशको के लिए रखा गया है।
इतना रखा गया है लॉट साइज़ (Concord Biotech IPO Lot Size)
लॉट साइज़ की बात करे तो Concord Biotech IPO मे एक लॉट मे 20 शेयर मिलने वाले है। इसके लिए रिटेल निवेशको को कम से कम 14,820 रुपये एक लॉट के लिए निवेश करना होगा। वही अगर आप ज्यादा निवेश करना चाहते है तो आप 1,92,660 रुपये तक निवेश कर सकते है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज पर की जाएगी।
जिएमपी के बारेमे (Concord Biotech IPO GMP Today)
सबसे बड़े ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक Concord Biotech IPO गरे मार्केट मे 325 रुपये के भाव पर आज मिल रहा है। अगर ऐसा ही ट्रेंड लिस्टिंग तक चलता रहा तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 1066 रुपये के भाव पर हो सकती है। जिसकी वजह से निवेशको को 43,866 प्रतिशत का फायदा हर एक शेयर पर हो सकता है।
यह भी पढे:-
- 373 रुपये का शेयर टूटकर 18 रुपये पर आ गया
- 3 रुपये का शेयर बन गया 1200 रुपये का, 25000 के बना दिए 1 करोड़
- इस 33 पैसे वाले छोटे शेयर ने दिया 1600% का मल्टीबैगर रिटर्न
- आज आनेवाला है इस कंपनी का IPO, 103 रुपये का प्राइस बैंड
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।