Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IUCTE BHU RECRUITMENT 2022: प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए निकली डायरेक्ट भर्ती, ऐसे करे आवेदन

IUCTE BHU RECRUITMENT 2022: इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन (IUCTE), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने डायरेक्ट भर्ती निकाली है। BHU ने Professor, Asst, Professor और Associate Professor के पद की भर्ती के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अनाउंस किया है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार IUCTE के ऑफिशियल वेबसाइट www.iucte.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट के बारेमे जरूरी बाते जानते है।

IUCTE BHU RECRUITMENT 2022: प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए निकली डायरेक्ट भर्ती, ऐसे करे आवेदन
IUCTE BHU RECRUITMENT 2022

IUCTE BHU RECRUITMENT 2022 Key Highlights

आर्गेनाइजेशन का नामIUCTE BHU
ऑफिशियल वेबसाइटwww.iucte.ac.in
पद संख्या016
ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट30 सितंबर 2022
हार्ड कॉपी सबमिट करने की लास्ट डेट08 अक्टूबर 2022
ऑफिशियल नोटिफिकेशनयहां देखे
ऑनलाइन अप्लाई करेApply Online

BHU भर्ती 2022 जानकारी

उम्मीदवारो को अप्लाई किए हुए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी BHU Varanasi के ऑफिस में भेजना होगा। BHU में 03 पदों के लिए 16 जगह निकाली है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीद्दवारो का सिलेक्शन इंटरव्यू द्वारा किया जाएगा। इंटरव्यू के क्वालीफाई होने के लिए उम्मीदवारों को उनको शैक्षणिक स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा। उसके बाद उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और पदों के लिए चयन किया जायेगा।

इन पदों के लिए निकली है भर्ती

BHU ने 18 पदों पर वेकेंसी निकाली है। उसके आवेदन ऑनलाइन द्वारा मंगाए जाने वाले है। नीचे मैने उन पदों के बारेमे बताया है।

पदजगह
प्रोफेसर03
असिटेंट प्रोफेसर06
एसोसिएट प्रोफेसर07

इतनी होनी चाहिए शैक्षणिक पात्रता

  • प्रोफेसर: प्रोफेसर के पद के लिए पीएचडी डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ 10 साल का काम का अनुभव होना चाहिए। उसके बाद ही आप इस पोस्ट के पात्र है।
  • असिटेंट प्रोफेसर: आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कम से कम 55% की मास्टर डिग्री और UGC या SLET पास होना चाहिए।
  • एसोसिएट प्रोफेसर: इस पद के लिए पीएचडी की डिग्री के साथ 8 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।

इतनी फीस का भुगतान है जरूरी

SC, ST, PWD और महिला कैटेगरी वालो को फीस में छूट है। बाकी कैटेगरी जैसे OBC, EWS, General को 1,000 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा। भुगतान की हुई फीस को रिफंड नही दिया जायेगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग द्वारा या यूपीआई द्वारा कर सकते है।

सैलरी के बारेमे जानिए

पदसैलरी
प्रोफेसर1,44,200 से 2,18,200 रुपए महीना
असिटेंट प्रोफेसर57,700 से 1,82,400 रुपए महीना
एसोसिएट प्रोफेसर1,31,400 से 2,17,100 रुपए महीना

ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले IUCTE के ऑफिशियल वेबसाइट www.ucte.ac.in पर जाए।
  • उसके बाद होम पेज ओपन होगा वहा ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करके मेनू बार में “RECRUITMENT” पर क्लिक करे।
  • उसके बाद “Teaching” पर क्लिक करे।
  • उसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करे।
  • अब फॉर्म पूरा भरे और फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकालके IUCTE BHU के पते पर भेजिए। पता आपको नोटिफिकेशन में दिखाई देगा।
Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment