Rajinikanth Jailer Box Office Collection Day 10: रजिनीकांत की नई फिल्म ‘जैलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाके रखी है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। 10 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। जैलर फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा हुआ है, जिसमे तमन्ना भाटिया ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। 10 दिन बाद भी यह फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है। 10 दिन बाद की कमाई जानकर आपके होश उद जाएंगे। तो चलिए जानते है Jailer Box Office Collection Day 10 के बारेमे।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। इसके साथ ही साउथ की फिल्म ‘जैलर’ ने भी गर्दा उड़ाने में कोई कम नहीं है। 10 दिन बाद भी जैलर फिल्म क्रेज लोगों में जैसा का वैसा दिख रहा है। बल्कि यह और भी बढ़ता नजर आ रहा है। फिल्म देश मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है। सिर्फ 10 दिनों में ही फिल्म 300 करोड के करीब पहुच चुकी है। 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जैलर ने पहले ही दिन रिकार्ड बना दिया था। 10 वे दिन बाद की पूरी कमाई जानोगे तो आपके होश उड जाएंगे।
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार दूसरे शनिवार जैलर ने 18 करोड रुपये का कलेक्शन किया है, यह सिर्फ भारत का कलेक्शन है। 48.35 करोड रुपये की ओपनिंग के साथ देश में इस फिल्म मे अबतक 263.9 करोड रुपये का कलेक्शन किया है। इसके अलावा पूरी दुनिया की कलेक्शन की बात करे तो जैलर ने रिकार्ड तोड़के 500 करोड रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर दिया है। तमिल फिल्म में से यह तीसरी फिल्म है जिसने 500 करोड रुपये का लेवल को पार किया है।
गदर 2 और ओएमजी 2 के चलते हुए भी रजिनीकांत की जैलर ताबड़तोब कमाई करती हुई नजर आ रही है। रजिनीकांत ने साबित कर दिया है की आज भी वह अपने दर्शकों के दिलों पर राज करते है।
जैलर फिल्म मे रजनीकान्त के अलावा भी बहुत से बड़े बड़े कलाकार शामिल है। जैसे हिंदी सिनेमा के फेमस कलाकार जैकी श्रॉफ ने भी दर्शकों का ध्यान अपने तरफ खींचा है। वही फीमैल ऐक्ट्रिस तमन्ना भाटिया, साथ मे राजकुमार, मोहनलाल जैसे कलाकार ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढे:-