Jailer Box Office Collection Day 8: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जैलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाके रखा है। सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले मे पीछे छोड़ दिया है। जैलर अब कॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा दुनियाभर में कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। इस खबर को सुनके फैंस बहुत खुश हो चुके है। तो जानते है Jailer Box Office Collection Day 8 के बारेमे।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैकर के सचनीक के मुताबिक, जैलर ने आठवे दिन (Jailer Box Office Collection Day 8) भारत में सिर्फ 10 करोड का कलेक्शन किया है। जिसेके बाद फिल्म की पूरी कमाई 225.65 करोड रुपये हो चुकी है। लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो जैलर ने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है।
रजनीकान्त की नई फिल्म जैलर ने पूरी दुनियाभर में 411 करोड रुपये का कलेक्शन कर दिया है। इंडिया मे ही जैलर ने 264 करोड रुपये का कलेक्शन किया है और गदर 2 की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो सिर्फ 338.5 करोड रुपये ही छापे है।
जैलर फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड रुपये कमाए थे। दूसरे दिन में 25.75 करोड रुपये, तीसरे दिन 34.3 करोड रुपये का कलेक्शन किया था। वही चौथे और पाचवे दिन की बात करे तो 42.2 करोड और 23.55 करोड रुपये कमाए थे। बादमे मूवी ने 36.5 करोड रुपये कमाए थे और 7वे दिन 15 करोड रुपये कमाकर एक नया रिकार्ड बना दिया है। यह फिल्म कॉलीवुड की तीसरी हिट फिल्म में आ चुकी है।
यह भी पढे:-