Jan Dhan Account: अरग आपने किसी बैंक में जीरो बैलन्स वाला जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुसखबरी है। इस योजना को लेकर वित्त मंत्री ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है, जिससे जन धन खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है। तो आईए जानते है इसके बारेमे।
जन धन योजना की शुरुवात साल 2014 में पीएम मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई थी, इसके मदत से आपक बैंक में जीरो बैलन्स पर भी अपना खाता ओपन करवा सकते है। अब इस योजना को लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा की है। जिसमे केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री निर्मला सितरमान ने कहा है की जनके पास जन धन का खाता है और वर्तमान में उन सभी खातों में सरकार के तरफ से 50 से ज्यादा सरकारी योजनाओ का पैसा जमा हो रहा है।
अभी की बात करे तो देश में कुल 50 करोड़ जन धन खाते है, जिनमे लगभग 206,781.34 करोड़ रुपये जमा है। इन खातों में 56 प्रतिशत खाते महिलाओ के है और 44 प्रतिशत खाते ग्रामीन व अर्ध शहरी क्षेत्रों के नागरिकों के है।
जन बैंक अकाउंट के तरफ से लगभग 34 करोड़ रुपये डेबिट कार्ड को जारी कर दिए है, ऐसा सरकार के तरफ से ऐलान हुआ है।
यह भी पढे:-