झांसी रिलीज डेट 2022, कहानी, कास्ट, ट्रेलर रिव्यु (Jhansi Web Series Release Date 2022 In hindi, Jhansi Web Series Review In Hindi, Jhansi Web Series Cast)
Jhansi Web Series Release Date 2022: अंजली की नई वेब सीरीज Jhansi का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। अंजली ने इस वेब सीरीज में एक्शन और थ्रिलर के साथ नजर आएगी। Jhansi Web Series Hotstar पर रिलीज कर दी जाएगी। इस वेब सीरीज के निर्देशक थिरु कृष्णमूर्ति और प्रोड्यूसर कृष्ण है, जिसको ट्राइबल हॉर्स एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा बनाया गया है। तो चलिए जानते है Jhansi Web Series Release Date In Hindi 2022, Cast Trailer के बारेमे।

झांसी वेब सीरीज 2022 की कहानी (Jhansi Web Series Story In Hindi)
इस सिरीज में अंजली एक मां के साथ पुलिस का भी रोल करते हुए नजर आएगी। लेकिन उसको भूलने की बीमारी होती है जिसके वजह से वो अपना अतीत भूल जाती है। धीरे धीरे उसको जैसे जैसे अपना अतीत याद आता है वैसे वो हिंसा करने लगती है। अंजली इस वेब सीरीज में एक्शन करते हुए नजर आएगी और अपने दुश्मनों को धूल चटाएगी। यह वेब सीरीज तेलगु में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही यह वेब सीरीज हिंदी, मराठी, कन्नड़, उर्दू, मलयालम और बंगाली भाषा में डब्ड होके हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
झांसी वेब सीरीज रिलीज डेट (Jhansi Web Series Release Date In Hindi)
Jhansi Web Series 2022 को 27 अक्टूबर 2022 को Hotstar पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया जायेगा। अगर आपको यह वेब सीरीज देखना है तो आप Hotstar पर जाकर यह वेब सीरीज देखना होगा। Hotstar वेब सीरीज की भाषा हिंदी में करना है तो वहा भाषा को चेंज करके देख सकते है।
Jhansi Web Series Trailer Release Date In hindi
झांसी वेब सीरीज का ट्रेलर आप यूट्यूब पर देख सकते है। आप वहा अंजली के एक्शन देख सकते है। ट्रेलर को ऐक्शन और थ्रिलर के साथ रिलीज किया है।
झांसी वेब सीरीज के कलाकार (Jhansi Web Series Cast)
- अंजली
- मुमैथ खान
- कल्याण मास्टर
- राज अर्जुन
- शरण्या
- संयुक्ता हॉर्नाड
FAQ
Que: झांसी वेब सीरीज को कहा देखे?
Ans: झांसी वेब सीरीज को हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते है।
Que: झांसी वेब सीरीज के डायरेक्टर कोन है?
Ans: झांसी वेब सीरीज के डायरेक्टर थिरु कृष्णमूर्ति है।
Que: Jhansi Hotstar IMDB rating कितनी है?
Ans: Jhansi वेब सीरीज के पहले सीजन के पहले एपिसोड “Glitches” को IMDB के तरफ से 10 में से 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है।