Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jio AirFiber Launch Date: 19 सितंबर को होगा लॉन्च Jio AirFiber, जानिए पूरी डिटेल्स

Jio AirFiber Launch Date: Reliance Jio कंपनी जल्द ही एक नया प्रोडक्ट Jio AirFiber को लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्च डेट गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर 2023 को रखी गई है। कंपनी का पहले से ही एक JioFiber उपलब्ध है फिर भी कंपनी अपना नया AirFiber क्यों निकाला है? यह सब प्रश्न अब जिओ के कस्टमर को आ रहे है। तो आज हम आपको इस लेख में JioAirFIber क्या है, Jio AirFiber कैसे काम करता है, Jio AirFiber vs JioFiber इसकी जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

Jio AirFiber क्या है?

Jio AirFiber की बात की जाए तो यह एक Wireless Internet Solution है, जिसमे कंपनी 5G हाई स्पीड टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली है, जिसे ग्राहक हाई स्पीड का लाभ ले सकेंगे। यह पूरी तरह से वायरलेस होनेवाला है, जिसमे इंटरनेट की हाई स्पीड 1.5Gbps तक रहने वाली है। इसमे फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके वजह से आप ऑफिस से लेकर घर तक हर जगह पर 5G स्पीड का लाभ उठा सकेंगे।

Jio AirFiber Vs JioFiber

Jio AirFiber और JioFiber कैसे काम करता है इसमे क्या क्या फरक है यह अब जानते है।

  • टेक्नोलॉजी: सबसे पहले बात की जाए टेक्नोलॉजी की तो JioFiber पूरी तरह से एक वाइर्ड फाइबर है, जो ऑप्टिक केबल पर डिपेंडेंट रहता है। लेकिन Jio AirFiber ऐसा नहीं है। यह एक पॉइंट टू पॉइंट रेडियो लिंक्स के मदत से वायरलेस कनेक्शन के मदत से आपको हाई स्पीड डाटा पहुचाने का काम करता है। आप इस एयर फाइबर की मदत से कही भी अपना काम वायरलेस सिग्नल के मदत से पूरा कर सकते है। इस तकनीकी से आप को फाइबर के केबल लगाने की झनझट से छुटकारा मिल जाएगा।
  • कवरेज: जिओ फाइबर की कवरेज बहुत ज्यादा थी लेकिन यह अपनी सुविधा पूरे देश में नहीं डे सका। लेकिन AirFiber वायरलेस होने की वजह से यह देश के हर कोने में अपनी सर्विस देगा और कनेक्शन पहुचाएगा।
  • स्पीड: वह अगर स्पीड की बात करे तो JioFiber की हाई स्पीड 1Gbps तक ही थी लेकिन अब कहा जा रहा है की Jio AirFiber Launch होने के बाद इसकी हाई स्पीड 1.5Gbps तक रहेगी। यह स्पीड आपके एरिया के टॉवर पर आधारित होगा, जिससे आपको स्पीड और पेरफ़ॉर्मस बेहतर देखने को मिलेगा।
  • इंस्टालेशन: JioFiber को लगाने के लिए जिओ के प्रोफेशनल्स को बताना पड़ता था, जिसके बाद वह आके जिओ फाइबर को लगाके देते थे। इसमे काफी समय भी लगता था और यह पूरे फाइबर केबल पर डिपेंड होता था। लेकिन Jio AirFiber ऐसा नहीं है इसको आप घरमे मे लाओ और प्लग कर देना है फिर बिना रुके 5G स्पीड का लाभ उठान है। यह पूरी तरह से वायरलेस होता है।
  • प्राइस: प्राइस की बात करे तो Jio AirFiber को खरीदने के लिए आपको लगभग 6000 रुपये देने पड़ेंगे। यह रेगुलर ब्रॉडबैंड से थोड़ा महेंगे में मिलेगा लेकिन इसकी स्पीड काफी तेज रहेगी और इसमे फ़ैसिलिटीज भी बेहतरीन मिलेगी, जिसमे आपको कोई समस्या नहीं आनेवाली है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment