Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

केदारनाथ यात्रा का खर्च 2023, यहा है पूरी जानकारी (Kedarnath Jane Ka Kharcha)

केदारनाथ देश 4 प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है, जहा बहुत से भक्तों का जाने का सपना होता है। यह एक ऐसी जगह है जहा हर साल लाखों की भीड़ में भक्त दर्शन के लिए आते है। लेकिन कही लोग बजट की जानकारी न होने की वजह से जाने का मन तोड़ देते है। तो आज हम इस लेख में केदारनाथ यात्रा का खर्च 2023 के बारें में बताने वाले है। उत्तराखंड में बसा हुआ एक खूबसूरत शहर केदारनाथ सुंदर बर्फ से ढका हुआ है और हिमालय शृंखला से घिरा हु हुआ है। केदारनाथ भगवान शिव मंदिर के लिए बहुत प्रसिद्ध है। तो चलिए जाते है अगर आप केदारनाथ जाते है तो Kedarnath Jane Ka Kharcha कितना आएगा।

केदारनाथ यात्रा का खर्च 2023 (Kedarnath Jane Ka Kharcha)

देश में ऐसे बहुत से भक्त है जो केदारनाथ जाना चाहते है, लेकिन बजट पता न होने के करण अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है। तो हम आपको इस लेख में बताएंगे की कम बजट में केदारनाथ घूमने और शिवजी का दर्शन करने कैसे जा सकते है। केदारनाथ मंदिर साल में सिर्फ अप्रैल से लेकर नवंबर महीने तक ही खुला रहता है। तो चलिए जानते है केदारनाथ यात्रा का खर्च 2023, Kedarnath Jane Ka Kharcha के बारें में।

वही अब बात करे केदारनाथ यात्रा का खर्च की तो आपको लगभग 10,000 से लेकर 15,000 रुपये तक आ सकता है। यह खर्च सिर्फ एक व्यक्ति का है, जो आपके ऊपर निर्भर होता है, की आप कितना खर्च करते है और कहा कहा जाते है। तो चलिए केदारनाथ यात्रा का खर्च के बारेमे विस्तार में जानते है।

केदारनाथ यात्रा के बारे में जानकारी (Kedarnath Dham In Hindi)

बात करे केदारनाथ यात्रा की तो यह 25 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है। यह यात्रा नवंबर महीने तक शुरू रहती है, जहा हर साल बहुत से भक्त दर्शन के लिए आते है। अगर आपको यहा यात्रा देखनी है तो मई, जून और अक्टूबर महीने मे जा सकते है, यह समय इसके लिए अच्छा माना जाता है। वही केदारनाथ पहुचने के बाद वह मंदिर के दर्शन का वक्त सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक राहत है और शाम में 5 बजे से लेकर 7:30 बजे तक दर्शन कार सकते है। केदारनाथ के पास के रेलवे स्टेशन की बात करे तो यह ऋषिकेश में है जो 228 किमी के अंतर पर है। केदारनाथ मंदिर 6 महीने खुले रहते है और 6 महीने बंद रहते है।

5 सबसे अच्छी दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह

केदारनाथ में होटल का किराया (Kedarnath Hotels Low Price)

केदारनाथ यात्रा का खर्चा में होटल का किराया और आपके रहने का किराया भी आता है। केदारनाथ जाते वक्त जब आप सोनप्रयाग में पहुचते है तो वहा रुकने के लिए कम किंमत में बहुत होटल मिल जाएगा। यहा का होटल का किराया 800 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक राहत है। वही अगर आप अक्टूबर और नवंबर महीने में यहा आते है तो यहा के होटल का किराया 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक पड़ता है।

वही अगर आप होटेल्स में नहीं रुकना चाहते है और आपका बजट कम है तो यहा आप डॉरमेट्री में रुक सकते है। सोनप्रयाग में ऐसे बहुत से डॉरमेट्री उपलब्ध है, जहा का किराया सिर्फ 350 रुपये प्रति व्यकती होता है। अगर आपका बजट इससे भी कम है तो यहा हाल है जहा आपको सिर्फ 100 रुपये प्रति व्यकती मे एक बिस्तर मिल जाता है।

बाद में जब आप केदारनाथ जाते है तो आपको 1 किलोमीटर के अंतर के पहले ही कही ठहरना होगा। इस जगह पर ऐसे कही सारे हट और कैंप देखने को मिलेंगे जहा आप कम किंमत मे रुक सकते है। यह किराया 300 से लेकर 1000 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।

केदारनाथ जाने का खर्चा (Kedarnath Jane Ka Kharcha)

सोनप्रयाग से जब आप गौरीकुंड से होकर केदारनाथ जाएंगे के लिए जाएंगे तो गौरीकुंड से केदारनाथ का अंतर 16 किलोमीटर का है। आपके जानकारी के लिए बता दे की केदारनाथ को टैक्सी से नहीं जाया जा सकता है। इसके लिए आपको पैदल जाना पड़ेगा या आप गौरीकुंड से घोड़े की सवारी करके जा सकते है, जिसका किराया 2300 रुपये से लेकर 2500 रुपये प्रति व्यक्ति होता है। इसके लिए सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने के किए 30 रुपये प्रति व्यक्ती किराया देकर जा सकते है।

इसएक अलावा आप गौरीकुंड से केदारनाथ जाने के लिए पीठू भी कर सकते है, जिसका किराया 5000 से लेकर 6000 रुपये प्रति व्यक्ति है। वही खाने की बात करे तो केदारनाथ में 200 रुपये प्लेट मे खाना मिलता और नाश्ता 100 रुपये तक मिलता है।

केदारनाथ कैसे पहुचे (How To Reach Kedarnath)

केदारनाथ यात्रा का खर्चा जानने के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए जाना चाहते है तो इसके लिए तीन मार्ग से जा सकते है, जो हमने नीचे बताया है।

हवाई जहाज से केदारनाथ को कैसे पहुचे (Kedarnath Jane Ka Kharcha – Plane)

केदारनाथ जाना चाहते है और आपके पास बजट अच्छा खासा है तो आप प्लेन से जा सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दे की केदारनाथ में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है। इसके नजदीकी हवाई अड्डा की बात करे तो यह देहरादून में है, जिसका नाम जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा केदारनाथ से लगभग 250 किमी के दूरी पर है, जहा मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता जैसे बड़े बड़े शहरों के हवाई जहाज आते है।

जब आप देहरादून मे पहुचे तो वहा से आपको टैक्सी किराये पर लेना होगा या कोई बस से सोनप्रयाग पहुचना होगा। इसकी कुल दूरी 230 किमी की है। देहरादून से सोनप्रयाग जाने के लिए कही सारे साधन उपलध है।

ट्रेन से केदारनाथ को कैसे पहुचे

अगर आप केदारनाथ को ट्रेन से जाना चाहते है तो आपको देहरादून, ऋषिकेश या हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किसी एक स्टेशन पर जा सकते है। केदारनाथ का सबसे पास का रेवले स्टेशन ऋषिकेश का रेलवे स्टेशन पड़ता है, जहा से सोनप्रयाग की दूरी 210 किमी की है। यह से पा टैक्सी या बस से केदारनाथ को जा सकते है। यहा बहुत सी बसेस केदारनाथ को जाती है। ऋषिकेश का रेलवे स्टेशन देश के बहुत से रेलवे स्टेशन को जोड़ता है, जहा प्रतिदिन कही सारे रेलवे चलती रहती है।

सड़क से केदारनाथ कैसे पहुचे

वही अगर आप केदारनाथ को सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की, केदारनाथ को सीधे बस नहीं जाती है। इसके लिए आपको दिल्ली से देहरादून और देहरादून से सोनप्रयाग जाना होगा। इसके लिए आपको नई दिल्ली मे पहले जाना होगा फिर वहा से देहरादून के लिए बस पकड़नी होगी। दिल्ली से देहरादून 260 किमी की दूरी पर है। उसके बाद आपलों देहरादून से सोनप्रयाग के लिए बस पकड़नी होगी, जिसकी दूरी 230 किमी है।

अगर आपके पास खुदकी कार है तो आप कार से भी आसानी से केदारनाथ जा सकते है। इसके Kedarnath Jane Ka Kharcha भी आपका होगा।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में केदारनाथ यात्रा का खर्चा के बारेमे जाना है। इस जानकारी के बाद आप आसानी से केदारनाथ की यात्रा पूरी कर सकते है और अपना बजट तय कर सकते है। तो आपको यह Kedarnath Jane Ka Kharcha की जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट्स में बताए और अपने दोस्तों को शेयर करे।

FAQ

Que: केदारनाथ जाने का सबसे सस्ता तरीका क्या है?

Ans: केदारनाथ सस्ते में जाना चाहते है तो आप दिल्ली से देहरादून तक ट्रेन से जाना होगा और फिर वहा से बस से जाना होगा। जिससे आपका खर्च कम हो सकता है।

Que: केदारनाथ यात्रा चालू है या नहीं?

Ans: केदारनाथ की यात्रा 25 एप्रिल 2023 से चालू हो गई है और यह यात्रा नवंबर महीने तक चालू रहेगी।

Que: केदारनाथ यात्रा कब शुरू होगी 2023

Ans: 2023 में केदारनाथ की यात्रा के लिए 10 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment