Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Date: सलमान की अपकमिंग मूवी ‘किसी का भी किसी की जान’ की रिलीज डेट बदल चुकी है। इस फिल्म को पहले ईद के दिन 21 एप्रिल को रिलीज करने के वाले पर अब इस फिल्म की रिलीज डेट को चेंज कर दिया है। सलमान खान काफी समय बाद मूवी निकाली है, ऐसेमे फँस किसी का भी किसी की जान मूवी का बेसब्री से इंतजार कर है। हालही मे सामने आई खबरों से पता चला है की सलमान खान की नई फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के रिलीज की तारीख का खुलासा हुआ है। ऐक्ट्रिस शहनाज गिल हालही मे सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए इस फिल्म के रिलीज तारीख बताई है।

किसी का भाई किसी की जान इस दिन होने जा रही रिलीज
सलमान की आनेवाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मूवी का अभितक तट्रेलर रिलीज होने को है। पर खबरों के मुताबीत इस फिल्म के रिलीज डेट का खुलासा सोशल मीडिया द्वारा शहनाज गिल ने कर दिया है। इस फिल्म के रिलीज होने के इंतजार फँस बेसब्री इंतजार कर रहे है। पर यह फिल्म अब ईद के दिन 21 अप्रैल को रिलीज नया होकर 24 एप्रिल को रिलीज होने वाली है, ऐसा रिपोर्ट से पता चला है। हालाकी यह भी कन्फर्म डेट नहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म के रिलीज डेट का पता चलेगा। अगर आप इंटरनेट पर इस फिल्म के रिलीज के डेट के बारेमे सर्च करते है तो आपको 21 अप्रैल की ही डेट दिखाई देगी।
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे पोस्ट डाला और वहा लिखा की ’30 डे टू किसी का भाई किसी की जान’। इस पोस्ट मे बाद यह खबर वाइरल हो गई और इस फिल्म के मूवी की रिलीज के बारेमे अंदाजा लगाया और अब इस फिल्म को 24 अप्रैल को रिलीज कर सकते है।
यह भी पढे:-